नकाबपोश युवक ने किया ग्रोसरी स्टोर पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास
रोहतक, 29 अप्रैल (निस)
सेक्टर-4 एक्सटेंशन मार्केट में स्थित एक ग्रोसरी स्टोर में पेट्रोल डाल कर नकाबपोश युवक द्वारा आग लगाने के प्रयास का मामला सामने आया है। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। वहीं दुकानदार ने किसी के साथ कोई रंजिश नहीं होने की बात से भी इंकार किया है।
पुलिस के अनुसार दुकानदार प्रवीन ने बताया कि सेक्टर चार एक्सटेंशन मार्केट में उसका ग्रोसरी स्टोर है। शाम को वह स्टोर बंद कर घर चला गया था। आज सुबह जब वह वापस स्टोर पर पहुंचा तो देखा कि शटर पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया गया है।
प्रवीन ने स्टोर पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो पता चला कि देर रात एक नकाबपोश युवक हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर आया और शटर पर पेट्रोल डालकर माचिस से आग लगाते हुए दिखाई दिया। गमीयत रही कि शटर की वजह से स्टोर में आग लगने से बच गई। प्रवीन ने बताया कि उसकी किसी के साथ कोई रंजिश नहीं है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नकाबपोश युवक का पता लगाने में जुटी है।