भिवानी में जल्द ही किया जाएगा वोट चोरी मामले का बड़ा खुलासा : प्रदीप गुलिया
स्टॉप वोट चोर-गद्दी छोड़ अभियान के तहत कांग्रेस ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा लोकसभा चुनाव में उठाए गए वोट चोरी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने प्रदेशभर में ‘स्टॉप वोट चोर-गद्दी छोड़"’ अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहरी जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप गुलिया के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया।
इस दौरान कांग्रेस ने युवाओं को जागरूक करने के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया। प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस कार्यकर्ताओं और युवाओं ने भाजपा पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया। प्रदीप गुलिया ने कहा कि भाजपा ने चुनाव आयोग के साथ मिलकर वोट चोरी की, जिसके चलते उनकी सरकार बनी।
उन्होंने कहा कि यह कदम लोकतंत्र के खिलाफ षड्यंत्र है और कांग्रेस पूरे प्रदेश में जनता को इस साजिश से अवगत करा रही है। गुलिया ने विशेष रूप से युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें जागरूक होकर आगे आना होगा, क्योंकि देश में सरकार जनता की चुनी हुई होनी चाहिए, न कि वोट चोरी से बनी। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही भिवानी में भी वोट चोरी से संबंधित बड़ा खुलासा किया जाएगा, जिससे इस मुद्दे पर और अधिक सच्चाई सामने आएगी।
प्रदर्शन में धीरज सिंह, ईश्वर प्रधान, कुलवंत कोंटिया, जिला पार्षद रूपेंद्र ग्रेवाल, विजेंद्र सिवाच, डॉ. फूल सिंह धनाना, शिवकुमार चांगिया, अजय धनाना, युवा कांग्रेस प्रधान मनदीप सुई, छात्र नेता सुमित बराड़, प्रवीण बूरा, राजू मनचंदा, शिवकुमार धानक, रोबिन जोगी, तोला राम, देव सिद्धार्थ सिंह संजू, लक्की, आयुषी, किरण, सपना, सुनीता, रोहित चांग समेत अनेक नेता और बड़ी संख्या में युवा शामिल रहे।