किसान के घर पत्र फेंककर मांगी 50 लाख की रंगदारी
गोहाना (सोनीपत), 18 अप्रैल (हप्र)
गांव छिछड़ाना में किसान के घर पत्र फेंककर 50 लाख रुपये रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। किसान के घर में युवक ने आधी रात को पर्ची फेंकी और चिल्लाकर धमकी दी कि अगर 24 घंटे में रंगदारी नहीं दी तो गंभीर अंजाम भुगतने होंगे। इसके बाद कॉल कर भी धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर बरोदा थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
गांव छिछड़ाना निवासी किसान रविंद्र ने पुलिस को बताया कि बृहस्पतिवार रात करीब 12 बजे एक युवक उनके घर के मुख्य गेट पर आया और चिल्ला कर खुद को संदीप बताते हुए धमकी देने लगा। उस समय उनके दादा रूपराम गेट के पास सो रहे थे। युवक ने घर के अंदर एक पर्ची फेंकी और कहा कि इसे पढ़ लेना। जब परिजनों ने उन्हें पर्ची लाकर दी तो उसमें लिखा था कि 24 घंटे में 50 लाख रुपये का इंतजाम कर लेना, समय पूरा होने मैसेज आएगा।
शुक्रवार सुबह जब तूड़े के काम में व्यस्त थे तो उसके मोबाइल पर बार-बार एक अनजान नंबर से कॉल आई। सुबह करीब पौने नौ बजे रविंद्र ने कॉल रिसीव की। कॉल करने वाले ने कहा रविंद्र, पर्ची मिल गई? तेरे पास सिर्फ 24 घंटे हैं, अगर पैसे नहीं दिए तो जान से मार दूंगा। मैंने दो नंबर के बहुत काम कर रखे हैं।
पीडि़त ने की कॉल रिकॉर्डिंग : रविंद्र ने समझदारी दिखाते हुए पूरी बातचीत की रिकॉर्डिंग कर ली और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने संदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले में गहनता से जांच कर रही है। जिस नंबर से कॉल की गई उसकी डिटेल ली जा रही है।