सर्वजातीय बिनैण खाप चबूतरे पर दनोदा में लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर
नेशनल सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बरवाला एवं लोटस डायग्नोस्टिक एंड इमेजिंग सेंटर द्वारा संयुक्त रूप से सर्वजातीय बिनैण खाप चबूतरा पर गांव दनोदा में स्वास्थ्य जागरूकता एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन में एलोपैथिक और आयुर्वेदिक चिकित्सा विशेषज्ञों की 30 डॉक्टरों की टीम ने अपनी सेवाएं प्रदान की। दनोदा व आसपास के इलाके के लगभग 400 रोगियों ने शिविर का लाभ उठाया। इस शिविर में बतौर मुख्यातिथि कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने शिरकत की। उन्होंने दनोदा के ऐतिहासिक चबूतरे पर बड़े पैमाने पर निशुल्क शिविर लगाने पर नेशनल सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल व लोटस डायग्नोस्टिक इमेजिंग सेंटर की सराहना की। विशिष्ट अतिथि के रूप में सर्वजातीय बिनैण खाप के उप प्रधान भगत सिंह नैन, संत अमर दास महाराज, संत गोपाल दास तथा संयोजक के रूप में निगरानी समिति हिसार लोकसभा के अध्यक्ष मनदीप मलिक का भी योगदान रहा। शिविर में डॉ दीपक नैन, डॉ अंकित गोयल, डॉ अविराज चौधरी, डॉ मुकेश कुमार, डॉ विवेक डूडेजा, डॉ रेनू दूहन श्योकन्द, डॉ करीना दूहन, डॉ नरेंद्र सोनी, डॉ क्षितिज बिश्नोई, डॉ शिवानी, डॉ शिवाजी तुकाराम कागडे, डॉ रेनू शर्मा, डॉ त्रिभुवन पारीक आदि समेत अनेक डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं प्रदान की।