ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

भगवान परशुराम जयंती पर भव्य समारोह का आयोजन

टोहाना (निस) : यहां के संगम रोड पर स्थित भगवान परशुराम मंदिर में अखिल भारतीय ब्राहमण सभा द्वारा भगवान परशुराम जंयती के अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर परिषद प्रधान नरेश बंसल ने मुख्य...
Advertisement

टोहाना (निस) :

यहां के संगम रोड पर स्थित भगवान परशुराम मंदिर में अखिल भारतीय ब्राहमण सभा द्वारा भगवान परशुराम जंयती के अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर परिषद प्रधान नरेश बंसल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और दीप प्रज्वलित करके समारोह का शुभारम्भ किया।

Advertisement

उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित ब्राहमण समाज एवं गणमानय नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान परशुराम के जीवन से हमें यह प्रेरणा मिलती है कि हमें अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़नी चाहिए। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए नगर परिषद कार्यकारी अभियंता अंकित वशिष्ट, सुभाष भादू (आदमपुर) व सतीश कुमार (जींद) ने कहा कि ब्राह्मण समाज को भगवान परशुराम के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।

Advertisement