Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

फतेहाबाद में 36 माह पहले बनेगा सरकारी कॉलेज : महिपाल ढांडा

शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा सोमवार को फतेहाबाद दौरे पर पहुंचे और यहां डीपीआरसी हॉल में जिला स्तरीय तीज महोत्सव में भाग लिया। यहां शिक्षा मंत्री ने घोषणा की कि फतेहाबाद में जिला मुख्यालय पर बनने वाले गवर्नमेंट कॉलेज के लिए...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फतेहाबाद में सोमवार को प्रदर्शनी का अवलोकन करते शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा। -निस
Advertisement

शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा सोमवार को फतेहाबाद दौरे पर पहुंचे और यहां डीपीआरसी हॉल में जिला स्तरीय तीज महोत्सव में भाग लिया। यहां शिक्षा मंत्री ने घोषणा की कि फतेहाबाद में जिला मुख्यालय पर बनने वाले गवर्नमेंट कॉलेज के लिए जगह फाइनल हो चुकी है। कुछ मुद्दे थे वह भी दूर कर दिए गए हैं। अब अगले 36 महीने से पहले ही कॉलेज बनाकर दे देंगे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने सीईटी के प्रबंधों की सराहना की। उन्होंने कहा कि पूरी सरकार और प्रशासन लेवल पर कई दिनों से तैयारियां चल रही थीं, वे खुद भी इस बात का ध्यान रख रहे थे कि कहीं भी किसी भी लेवल पर किसी को दिक्कत न आए। अभ्यर्थियों के परिवहन, खाने पीने, रहने और उन्हें परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने को लेकर अलग-अलग लेवलों पर ढंग से काम किया गया। अपने कार्यकर्ताओं को भी यह निर्देश दिए गए थे कि अभ्यर्थियों को कोई परेशानी न आए, इस बात का ख्याल रखें।

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार बेटियों को लगातार आगे बढ़ा रही है। यही कारण है कि खेल से लेकर शिक्षा तक में बेटियों का बोलबाला है।

Advertisement

कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जिलेभर से आंगनबाड़ी वर्कर्स व अन्य महिलाएं पहुंचीं। कार्यक्रम में करीब एक हजार से अधिक महिलाओं की भागीदारी रही। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा अपने हाथों से बनाए गए अलग-अलग प्रकार के सामान की स्टालें भी लगाई गईं। इनका शिक्षा मंत्री व अन्य नेताओं ने अवलोकन किया। 10 महिलाओं को मंच पर शिक्षा मंत्री ने कोथली देकर सम्मानित किया। इस मौके पर हरियाणा सरकार में चेयरमैन वेद फूलां, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, पूर्व विधायक दुड़ाराम, जिलाध्यक्ष प्रवीण जोड़ा, जिला परिषद चेयरपर्सन सुमन खिचड़ मौजूद रहे।

Advertisement
×