एएसआई संदीप सुसाइड मामले में चार सदस्यीय एसआईटी का गठन
एडीजीपी वाई पूरन कुमार पर भ्रष्टाचार व जातिवाद को बढ़ावा देने के आरोप लगाकर एएसआई ने किया था सुसाइड
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात एएसआई संदीप लाठर के सुसाइड मामले की निष्पक्ष जांच के लिए चार सदस्यीय स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) का गठन किया गया है। एसआईटी में डीएसपी दलिप सिंह, सदर थाना के एसएचओ सुरेन्द्र, एक सब इंस्पेक्टर और एक एएसआई शामिल हैं।
एसआईटी जल्द ही एडीजीपी वाई पूरन कुमार की पत्नी अमनीत पी कुमार, पंजाब के विधायक अमित रत्न और एडीजीपी के गनमैन सुशील से पूछताछ करेगी। परिजनों ने टीम से निष्पक्ष और त्वरित जांच की उम्मीद जताई है। एएसआई संदीप ने हाल ही में लाढौत-धामड रोड स्थित अपने मामा के खेत में लाइसेंस रिवॉल्वर से आत्महत्या कर ली थी।
मृतक ने चार पेज का सुसाइड नोट और वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसमें उन्होंने एडीजीपी पर भ्रष्टाचार और जातिवाद बढ़ाने के गंभीर आरोप लगाए थे। इसके अलावा, उन्होंने आईएएस लॉबी में भ्रष्टाचार की भी बात कही थी। परिजनों की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने परिजनों को आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी और दोषी कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने संदीप की पत्नी को सरकारी नौकरी और बच्चों की शिक्षा खर्च की पूरी व्यवस्था करने का भी आश्वासन दिया था। परिजन अब एसआईटी द्वारा निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।