मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

एक तरफा प्यार की रंजिश में रेलवे स्टेशन पर पूर्व फौजी ने महिला को गोली मारकर की थी हत्या

जुलाना की रहने वाली थी पिंकी, बैंक में सुरक्षा कर्मी है आरोपी वजीर सिंह

रोहतक, 12 जुलाई (निस)

रेलवे स्टेशन पर पर महिला की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। सेवानिवृत फौजी ने एक तरफा प्यार के चलते महिला को गोली मारी थी। साथ ही पैसे का लेनदेन भी बता जा रहा है। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

बताया जा रहा है कि महिला को गोली मारने के बाद आरोपी काफी देर तक मौके पर ही खड़ा होकर फोन चलता रहा, बाद में यात्रियों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंपा। शनिवार दोपहर को रेलवे पुलिस ने मृतका पिंकी के शव का पोस्टमार्टम करा, उसके परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि पीठ में गोली लगने की वजह से पिंकी का ज्यादा खून बह गया था, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है।

साथ प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई की पूर्व फौजी महिला से एक तरफा प्यार करता था और इसी के चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया है। इसके अलावा पूर्व फौजी ने महिला से नौकरी लगवाने के नाम पर भी 12 लाख रुपये ले रखे थे और रुपये वापस देने में आनाकानी कर रहा था। इसको लेकर करीब दो माह से पूर्व फौजी और पिंकी के बीच कहासुनी चल रही थी।

Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune news