पांच सदस्यीय कमेटी करेगी आगजनी की घटनाओं की जांच
हिसार, 23 अप्रैल (हप्र)
स्थानीय अर्बन एस्टेट के समीप सिल्वर अपार्टमेंट में आगजनी की घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन ने पांच सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है।
उपायुक्त अनीश यादव ने जन सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा घटना के कारणों का पता करने के लिए हिसार की उपमंडलाधीश ज्योति मित्तल की अध्यक्षता में कमेटी गठित करते हुए व्यापक जांच के निर्देश दिए हैं। जांच के दौरान कमेटी के सदस्य अपार्टमेंट काम्पलैक्स में अग्नि सुरक्षा प्रबंधों की उपलब्धता के साथ-साथ इस चीज का भी मूल्यांकन करेंगे। जांच कमेटी की अध्यक्ष एसडीएम हिसार के अलावा डीएसपी मुख्यालय, नगर निगम तथा लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) हिसार के कार्यकारी अभियंता व फायर स्टेशन ऑफिसर को भी कमेटी में सदस्य के रूप में लिया गया है। जांच कमेटी विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत जांच के उपरांत 7 दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।