मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

खेत में सिंचाई करने गये किसान की करंट लगने से मौत

चरखी दादरी, 30 जून (हप्र) गांव मानकावास में खेत में गये किसान की ट्यूबवैल चलाते समय करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस सिविल अस्पताल पहुंची और मृतक के परिजनों के बयान...
Advertisement

चरखी दादरी, 30 जून (हप्र)

गांव मानकावास में खेत में गये किसान की ट्यूबवैल चलाते समय करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस सिविल अस्पताल पहुंची और मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। मृतक की पहचान मानकावास निवासी करीब 35 वर्षीय रमेश के रूप में हुई है। सिविल अस्पताल पहुंचे परिजनों ने सोमवार को बताया कि रमेश फसल की सिंचाई के लिए ट्यूबवैल की मोटर चला रहा था। उसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया। उसे चरखी दादरी सिविल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रमेश की शादी करीब 13 साल पहले हुई थी, लेकिन उसके कोई संतान नहीं थी। उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। रमेश के घर में उसकी पत्नी और मां हैं। सदर पुलिस थाना से सिविल अस्पताल पहुंचे

Advertisement

जांच अधिकारी एचसी जयभगवान ने बताया कि मृतक की पत्नी सुमन

के बयान दर्ज कर इत्तेफाकिया मौत की कार्रवाई की गई है।

Advertisement
Show comments