रत्ताखेड़ा में रात्रि सैर को निकले किसान की हत्या
गांव रत्ताखेड़ा में बृहस्पतिवार सुबह हनुमान मंदिर के पास खून से लथपथ किसान का शव मिला। गांव का किसान अमीलाल (53) बुधवार रात घर से सैर को निकला था, लेकिन वापस नहीं आया। अमीलाल के सिर और पीठ पर तेजधार हथियार से कई वार किए गए थे। चोटें इतनी गहरी थीं कि शरीर खून से सना पड़ा था। गली में शव मिलने के बाद से ग्रामीण सहमे हुए हैं और पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। सुबह गली में खून से सना शव मिलने की खबर फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। परिजनों के अनुसार, अमीलाल रात करीब 10 बजे घर से बाहर घूमने की बात कहकर निकला था, लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटा। परिवारजन पूरी रात उसकी तलाश में जुटे रहे। सुबह करीब 5 बजे हनुमान मंदिर के पास गली में शव पड़ा देखा गया।
गांव वालों का अनुमान है कि वारदात रात 12 बजे के बाद हुई। आश्चर्य की बात यह है कि मृतक का घर घटनास्थल से महज 100 मीटर की दूरी पर है, फिर भी किसी ने कुछ नहीं देखा।
वारदात की सूचना मिलते ही ओढ़ां थाना प्रभारी ब्रहम प्रकाश पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। वहीं, एफएसएल की टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए।
थाना ओढां के प्रभारी ब्रह्म प्रकाश ने कहा कि मृतक के लड़के दिनेश के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। हत्याकांड के बारे हर बिंदु से जांच की जा रही है।