मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रक्त की एक बूंद असहाय को प्रदान करती है नया जीवन : सर्राफ

वैश्य महाविद्यालय के रक्तदान शिविर में 60 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया
Advertisement

भिवानी, 5 जुलाई (हप्र)वैश्य महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन के संयुक्त तत्वावधान में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य पर शहीदों को श्रद्धांजलि स्वरूप महाविधालय के सेमिनार हॉल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय गोयल एवं डीन यूथ वेलफेयर प्रो. धीरज त्रिखा के नेतृत्व एवं महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के प्रभारी डॉ. कामना कौशिक एवं डॉ मोहनलाल के मार्गदर्शन में महाविधालय के सेमिनार हॉल में किया गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक घनश्याम सर्राफ, विशिष्ट अतिथि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमेन डॉ. पवन कुमार, वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के अध्यक्ष एडवोकेट शिवरत्न गुप्ता, महासचिव डॉ. पवन बुवानीवाला ने शिरकत की। रक्तदान शिविर का शुभारंभ अतिथियों, प्राचार्य व महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के प्रभारियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।

Advertisement

इस मौके पर विधायक घनश्याम सर्राफ सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि रक्त की एक बूंद असहाय को नया जीवन प्रदान करती है। रक्त की एक यूनिट 3 लोगो को जीवन दान देने का कार्य करती हैं। रक्तदान से बढक़र दूसरा कोई दान नहीं है। रक्तदान करने से कई बिमारियों से बचा जा सकता हैं। रक्त का दूसरा कोई विकल्प नहीं है और न ही इसे कृत्रिम रूप से बनाया जा सकता है।

इसलिए हर युवा को बढ़चढ़ कर रक्तदान करना चाहिए। इस शिविर में चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल की टीम ने 60 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रक्तदान शिविर में 100 युवाओं ने रक्तदान के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया।

 

Advertisement
Show comments