Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कूलर-पंखे पर जीएसटी घ्ाटाने को लेकर सीएम से मिला मैन्युफेक्चरर्स एसो. का शिष्टमंडल

केंद्र सरकार द्वारा एयर कंडीशनर पर जीएसटी 28% से 18% तक घटाने के विचाराधीन प्रस्ताव के चलते कूलर व फैन इंडस्ट्री मानसिक दबाव में है। इस निर्णय के लागू होने पर इंडस्ट्री को अपने वजूद पर गंभीर खतरा मंडराता दिखाई...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
डबवाली से नॉर्दर्न कूलर्स एंड फैन मैनुफैक्चरर्स का शिष्टमंडल सीएम नायब सैनी से चंडीगढ़ में मुलाकात करते हुए। -निस
Advertisement

केंद्र सरकार द्वारा एयर कंडीशनर पर जीएसटी 28% से 18% तक घटाने के विचाराधीन प्रस्ताव के चलते कूलर व फैन इंडस्ट्री मानसिक दबाव में है। इस निर्णय के लागू होने पर इंडस्ट्री को अपने वजूद पर गंभीर खतरा मंडराता दिखाई दे रहा है। नॉर्दर्न कूलर्स एंड फैन मैनुफैक्चरर्स एसोसिएशन हरियाणा का कहना है कि पंखों व कूलरों का प्रचलन पर्यावरण हित में है और इस इंडस्ट्री को आर्थिक रूप से सशक्त बनाए रखना वातावरण के लिये आवश्यक है, वहीं इससे लाखों का रोजगार व रोजी रोटी जुड़ी हुई है। डबवाली से प्रतिनिधिमंडल ने चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व एसोसिएशन के सरपरस्त देव कुमार शर्मा (चेयरमैन, एचएसडीसी) ने किया। उनके साथ प्रधान विक्रम गर्ग लक्की, ललित बांसल, दीपक बांसल, साहिल पाहूजा, विक्रमजीत सिंह, कपिल कुमार और राजकुमार मौजूद रहे। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि गरीबों की आवश्यक वस्तुओं में शामिल कूलर और पंखों पर 18 प्रतिशत जीएसटी को घटाकर 5 प्रतिशत किया जाए। एसोसिएशन ने कहा कि कूलर और पंखे पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित हैं और निम्न व मध्यम वर्ग के लिए किफायती हैं, जबकि एसी महंगे और उच्च वर्ग के लिए हैं। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल की मांग को जीएसटी काउंसिल में उठाने व समाधान हेतू सकारात्मक प्रयास करने का आश्वासन दिया।

Advertisement
Advertisement
×