यूथ मैराथन में 15 हजार की भीड़ चुनौती, प्रशासन की साख दांव पर
24 अगस्त को होने वाली यूथ मैराथन में 15 हजार प्रतिभागियों को उतारना डबवाली प्रशासन के लिए महज खेल आयोजन नहीं बल्कि प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 5 किमी की दौड़ में हिस्सा लेंगे, जबकि आयोजन को सफल बनाने के लिए अधिकारी स्कूलों, कॉलेजों, क्लबों और व्यापारिक संगठनों से लगातार संपर्क साध रहे हैं। बी-ब्लॉक अनाज मंडी से शुरू होकर कबीर चौक, एफसीआई रोड, लघु सचिवालय, राजीव नगर-कालोनी रोड चौक होते हुए पुनः बी-ब्लॉक तक के रूट पर सड़कों की पैचवर्क, टूटे डिवाइडरों की मरम्मत और सफाई का कार्य इन दिनों युद्धस्तर पर चल रहा है। शहर में चर्चा है कि डबवाली के अधिकारी आम दिनों में जनता से सीधा मेल-मिलाप नहीं रखते और जनसमस्याओं पर उनकी गंभीरता कम ही नजर आती है। शहर के मध्य स्थित रेलवे फाटक को बहाना बनाकर मैराथन का रूट शहर के बाहरी हिस्सों अनाज मंडी और चौटाला रोड तक सीमित रखने को लेकर भी लोगों में चर्चा है। संशय यह है कि मुख्यमंत्री की आमद के दौरान प्रशासन शहर के आम लोगों, दुकानदारों और युवाओं को किस हद तक मैराथन का हिस्सा बना पाता है। अगले 12 दिन प्रशासन के लिए किसी चुनाव प्रचार जैसे चुनौतीपूर्ण होंगे, जिसमें 15 हजार प्रतिभागियों का आंकड़ा पूरा करने के लिए सरकारी तंत्र को हर दुकान, हर यूनियन और समाज के हर तबके तक पहुंचना होगा। नशा-मुक्ति का संदेश और छह लाख से अधिक के पुरस्कार एसडीएम अर्पित संगल ने मंगलवार को यूथ मैराथन की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक में सफल आयोजन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
प्रेस वार्ता में एसडीएम अर्पित सिंगला ने बताया कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य नशा-मुक्ति का संदेश देना है। मैराथन 5 किमी, 10 किमी और 21.1 किमी (हाफ मैराथन) की तीन श्रेणियों में होगी। विभिन्न आयु वर्गों के विजेताओं को छह लाख रुपये से अधिक के नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।