ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

केजीपी से पकड़ी प्रतिबंधित दवाओं की खेप, 2 गिरफ्तार

सोनीपत, 6 अप्रैल (हप्र) क्राइम यूनिट कुंडली की टीम ने कुंडली-गाजियाबाद-पलवल पेरिफेरल-वे के रास्ते लाई जा रही प्रतिबंधित दवाओं की खेप पकड़ी है। साथ ही कार सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी गांव भैरा बांकीपुर निवासी सोनू...
Advertisement

सोनीपत, 6 अप्रैल (हप्र)

क्राइम यूनिट कुंडली की टीम ने कुंडली-गाजियाबाद-पलवल पेरिफेरल-वे के रास्ते लाई जा रही प्रतिबंधित दवाओं की खेप पकड़ी है। साथ ही कार सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी गांव भैरा बांकीपुर निवासी सोनू व अमित हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से नशे में प्रयोग होने वाली कफ सिरप की 60 शीशी के साथ प्रतिबंधित 432 गोलियां भी बरामद की हैं। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है।

Advertisement

क्राइम यूनिट कुंडली में नियुक्त एएसआई सुरेश ने राई थाना पुलिस को बताया कि शनिवार देर शाम को बीसवां मील चौक से आगे गश्त कर रहे थे। इसी दौरान सूचना मिली कि सोनू व अमित केजीपी के रास्ते नशे में प्रयोग होने वाली दवा लेकर आएंगे। जिस पर पुलिस टीम ने तुरंत बढ़खालसा मोड़ पर नाकाबंदी कर दी। इसी बीच कार सवार दो युवक आए तो उन्हें रोक लिया गया। युवकों को नीचे उतारकर पूछताछ की तो उनकी पहचान सोनू व अमित के रूप में हुई। पुलिस ने उनके पास नशे में प्रयोग होने वाली गोलियां व कफ सिरप होने की आशंका जताई। ड्रग कंट्रोल ऑफिसर संदीप कुमार मौके पर पहुंचे। उनके आने के बाद कार की तलाशी ली गई। कार के अंदर पिछली सीट पर रखी गत्ता पेटी से 60 कफ सिरप बरामद की गई। जिसे प्रतिबंधित किया गया है। वहीं प्रतिबंधित 432 गोलियां भी बरामद की गई। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। राई थाना में मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड अवधि के दौरान उनसे पूछताछ की जाएगी। साथ ही पता लगाया जाएगा कि कब से प्रतिबंधित दवा बेच रहे थे।

बागपत से लेकर आए थे दवा

पुलिस की शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी प्रतिबंधित दवा को उत्तर प्रदेश के बागपत से लेकर आते थे। वहां से लेकर आने के बाद वह इसे अपने गांव व आसपास के क्षेत्र में लोगों को बेच देते थे। पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी प्रतिबंधित कफ सिरप व गोलियों को दोगुना रेट तक बेचते थे। वह कफ सिरप की 100 एमएल की बोतल 150 रुपये में लेकर आने के बाद 250 से 300 रुपये में बेचते थे। वहीं कैप्सूल के डिब्बे पर 67 रुपये रेट था। उसे भी डेढ़ से दो गुना कीमत पर बेचते थे।

Advertisement