फैक्टरियों में जहरीले पानी की जांच को बनेगी कमेटी : गौतम
सोनीपत, 27 जून (हप्र)
युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता राज्यमंत्री गौरव गौतम ने बहालगढ़ की फैक्टरियों में केमिकल युक्त पानी जमीन में छोड़ने की शिकायतों पर सख्ती दिखाई है। शुक्रवार को लघु सचिवालय में जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में उन्होंने एसडीएम की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी गठित करने के निर्देश दिए, जिसमें कष्ट निवारण समिति के सदस्य भी शामिल होंगे।
कमेटी सभी फैक्टरियों के जल उपचार संयंत्र (ईटीपी) की जांच करेगी। जहां संयंत्र न मिले या ठीक से कार्यरत न पाया जाए, वहां फैक्टरी संचालकों और संबंधित अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में कुल 23 शिकायतों में से 18 का मौके पर निपटारा किया गया, जबकि बाकी 5 पर अगली बैठक से पहले समाधान का निर्देश दिया गया। बैठक में विधायक निखिल मदान, मेयर राजीव जैन, डीसी सुशील सारवान, डीसीपी नरेंद्र कुमार व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। राशन वितरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: मंत्री ने निर्देश दिए कि बीपीएल राशन वितरण में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी।