नैनीताल घूमने गए उज्जैन के आढ़ती को वाहन ने कुचला
चरखी दादरी, 10 जुलाई (हप्र)नेशनल हाईवे 152-डी पर गांव रानीला रेस्ट एरिया के समीप एक तेज रफ्तार वाहन ने उज्जैन के आढ़ती को कुचल दिया। मृतक राकेश (33) उज्जैन जिला के बड़नगर के रहने वाले थे और अचीना ताल चौकी पुलिस ने नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया। भाई संतोष के बयान पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस को दिए बयान में मध्य-प्रदेश के बड़नगर निवासी संतोष ने बताया कि 6 जुलाई को उसका भाई राकेश और उसका दोस्त जितेंद्र अपने-अपने परिवार के साथ नैनीताल घूमने के लिए घर से आए थे। बुधवार रात उन्हें सूचना मिली कि राकेश की चरखी दादरी के रानीला गांव के समीप एनएच-152 डी पर सड़क हादसे में मौत हो गई है।
उसके बाद वो दादरी पहुंचे और राकेश की पत्नी व जितेंद्र से हादसे की जानकारी ली। संतोष के अनुसार नैनीताल जाते समय 9 जुलाई की रात वो एनएच 152-डी के रेस्ट एरिया में स्थित होटल में रुके थे। रात करीब डेढ़ बजे राकेश घूमने के लिए बाहर चला गया और उसी दौरान तेज रफ्तार वाहन ने उसे कुचल दिया। पुलिस जांच अधिकारी एचसी सचिन ने बताया कि कार्यवाही कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजनों को शव सौंपा गया है।