क्लास रूम में डेस्क पर बैठने के झगड़े की रंजिश में 10वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या
वहीं आरोपी छात्र की उम्र भी इतनी ही है और वह हांसी का रहने वाला है। मृतक अपने परिवार में इकलौता था। बृहस्पतिवार सुबह आरोपी छात्र ने दीक्षित को फोन करके सातरोड रेलवे स्टेशन के समीप झाडिय़ों में बुलाया। जब दीक्षित वहां गया तो आरोपी छात्र ने दोनाली बंदूक से दो गोली उसके पेट में मारी जिससे उसकी मौत हो गई।
आरोपी छात्र के दादा सेना से सेवानिवृत्त है और इस समय एक बैंक में गार्ड की नौकरी करते हैं और दोनाली बंदूक उन्हीं की है। आरोपी छात्र के पिता एक पेट्रोल पंप पर नौकरी करते हैं। रेलवे पुलिस थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि इस बारे में मृतक छात्र के पिता मस्तनाथ कॉलोनी निवासी प्रकाश की शिकायत पर छात्र के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 व शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
उन्होंने बताया कि दोनों छात्र हांसी रोड स्थित एक स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ते थे। आरोपी छात्र दो माह पहले स्कूल छोड़ चुका है। दोनों छात्र जब नौवीं कक्षा में थे तो उनका क्लास रूम में डेस्क पर बैठने की बात को लेकर विवाद हो गया था। इसी को लेकर दोनों में रंजिश थी।