ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

क्लास रूम में डेस्क पर बैठने के झगड़े की रंजिश में 10वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या

फौजी दादा की दोनाली बंदूक से सहपाठी रहे किशोर ने की वारदात
Advertisement
हिसार, 29 मई (हप्र)स्कूल में डेस्क पर बैठने को लेकर एक साल पहले हुए झगड़े की रंजिश में दसवीं कक्षा के छात्र ने बृहस्पतिवार सुबह सातरोड कैंट रेलवे स्टेशन के पास अपने सहपाठी की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक छात्र की पहचान सैनिक छावनी के सामने स्थित मस्तनाथ कॉलोनी निवासी 14 वर्षीय दीक्षित के रूप में हुई है।

वहीं आरोपी छात्र की उम्र भी इतनी ही है और वह हांसी का रहने वाला है। मृतक अपने परिवार में इकलौता था। बृहस्पतिवार सुबह आरोपी छात्र ने दीक्षित को फोन करके सातरोड रेलवे स्टेशन के समीप झाडिय़ों में बुलाया। जब दीक्षित वहां गया तो आरोपी छात्र ने दोनाली बंदूक से दो गोली उसके पेट में मारी जिससे उसकी मौत हो गई।

Advertisement

आरोपी छात्र के दादा सेना से सेवानिवृत्त है और इस समय एक बैंक में गार्ड की नौकरी करते हैं और दोनाली बंदूक उन्हीं की है। आरोपी छात्र के पिता एक पेट्रोल पंप पर नौकरी करते हैं। रेलवे पुलिस थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि इस बारे में मृतक छात्र के पिता मस्तनाथ कॉलोनी निवासी प्रकाश की शिकायत पर छात्र के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 व शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

उन्होंने बताया कि दोनों छात्र हांसी रोड स्थित एक स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ते थे। आरोपी छात्र दो माह पहले स्कूल छोड़ चुका है। दोनों छात्र जब नौवीं कक्षा में थे तो उनका क्लास रूम में डेस्क पर बैठने की बात को लेकर विवाद हो गया था। इसी को लेकर दोनों में रंजिश थी।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsHindi Newslatest news