जमीनी मामले को लेकर तहसीलदार, पटवारी, सहित 17 लोगों के खिलाफ किया मामला दर्ज
जमीन मामले को लेकर भैणी जाटान निवासी की शिकायत पर बवानीखेड़ा पुलिस ने तत्कालीन तहसीलदार, पटवारी, नंबरदार, वकील सहित 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच का काम शुरू कर दिया है। पीड़ित सुरेश निवासी भैणी जाटान ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर आरोप लगाया कि कई लोगों ने मिलीभगत कर तीन फर्जी फैसले करवाकर उसकी जमीन पर कब्जा दिलाने की कोशिश की। शिकायत में बताया गया है कि आरोपियों ने फर्जी समन, जाली हस्ताक्षर और गलत तस्दीक के जरिए फैसले हासिल किए। इतना ही नहीं, अपील का समय निकल जाए, इसके लिए फाइलों को 6 महीने तक छुपाकर रखा गया। पीडि़त के अनुसार, मामले में फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र, जाली एफिडेविट और गलत इंतकाल भी शामिल है।
सुरेश ने कहा कि जब उसने विरोध किया तो उसका खेत जाने का रास्ता रोका गया और तेजधार हथियारों से डराने की कोशिश भी की गई। उसने सबूत के तौर पर ऑडियो, वीडियो रिकॉर्डिंग और दस्तावेज भी पुलिस को सौंपे हैं।
थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर संसार, मीना, कलीराम नंबरदार, होशियार, रामफल, सुशील, बिमला, कृष्णा, संतोष, धर्मेंद्र वकील, महेंद्र नंबरदार, सीता रानी वकील, सुरेश तहसीलदार, मामन रीडर, ओमबीर पटवारी, वीरेंद्र उर्फ पप्पू, धर्मपाल व अन्य आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच का काम शुरू कर दिया है।