फोन कर रेस्टोरेंट को उड़ाने की धमकी, पुलिस कर रही जांच
रामायण टोल प्लाजा के पास स्थित केएफसी रेस्टोरेंट को उड़ाने की धमकी मिलने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस मुख्यालय में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल कर यह धमकी दी गई। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि...
Advertisement
रामायण टोल प्लाजा के पास स्थित केएफसी रेस्टोरेंट को उड़ाने की धमकी मिलने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस मुख्यालय में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल कर यह धमकी दी गई। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कॉल सोनीपत क्षेत्र से की गई थी, जबकि जिस मोबाइल नंबर पर कॉल रजिस्टर्ड है वह बरवाला क्षेत्र का है।
पुलिस अब कॉल की वास्तविक लोकेशन और कॉलर की पहचान का पता लगाने में जुटी है। हांसी एसपी अमित यशवर्धन ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है। यह भी स्पष्ट किया जा रहा है कि धमकी हांसी के केएफसी को दी गई या हरियाणा की किसी अन्य ब्रांच को।
Advertisement
एसपी ने कहा कि यह किसी की शरारत भी हो सकती है, लेकिन पुलिस किसी संभावना को हल्के में नहीं ले रही और पूरी सतर्कता बरत रही है। केएफसी रेस्टोरेंट के मैनेजर अशोक ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे पुलिस उनके पास पहुंची और पूछा कि क्या उन्हें कोई धमकी भरा फोन आया है। उन्होंने बताया कि रेस्टोरेंट पर ऐसी कोई कॉल नहीं आई। पुलिस ने मैनेजर को बताया कि वे मामले की पड़ताल कर रहे हैं और यह फर्जी कॉल भी हो सकता है।
Advertisement
