मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

लोवा गांव का छोरा बना डूसू प्रधान, जश्न में डूबा बहादुरगढ़’

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव में गांव सिदीपुर लोवा के युवा आर्यन मान की जीत ने पूरे गांव को उत्सव में बदल दिया। शुक्रवार को जैसे ही परिणाम घोषित हुए, गांव की गलियों में खुशियों की गूंज फैल गई।...
आर्यन मान के डूसू अध्यक्ष बनने की खुशी जताते हुए समर्थक, विभिन्न संगठनों, संस्थाओं से जुड़े लोग।
Advertisement

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव में गांव सिदीपुर लोवा के युवा आर्यन मान की जीत ने पूरे गांव को उत्सव में बदल दिया। शुक्रवार को जैसे ही परिणाम घोषित हुए, गांव की गलियों में खुशियों की गूंज फैल गई। ढोल-नगाड़ों की थाप पर ग्रामीण थिरक उठे, महिलाओं ने गीत गाए और युवाओं ने पटाखे फोड़कर माहौल को उल्लास से भर दिया। हर गली-चौपाल पर मिठाई बंटी और लोग नारे लगाते हुए कह रहे थे कि हमारा छोरा प्रधान बन गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के उम्मीदवार आर्यन मान ने एनएसयूआई की जोसलीन नंदिता चौधरी को 16,196 वोटों से हराकर अध्यक्ष पद पर कब्जा किया। उन्हें कुल 28,841 वोट मिले। इस जीत ने हरियाणा का मान बढ़ाया है क्योंकि आर्यन प्रदेश से डूसू अध्यक्ष बनने वाले आठवें छात्र नेता बने हैं।

गांव और शहर में माहौल बिल्कुल मेले जैसा हो गया। लाल चौक पर सैकड़ों समर्थक इकट्ठे हुए और आतिशबाजी के बीच नाचते-गाते नजर आए। महिलाओं ने घरों के आंगन सजाए, बच्चों ने हाथों में तिरंगे और फूल लेकर जुलूस का स्वागत किया। आर्यन के पैतृक घर पर सुबह से ही लोगों का तांता लगा रहा। कोई फूल-मालाओं से सजा रहा था तो कोई गले लगाकर बधाई दे रहा था।

Advertisement

आर्यन ने जीत का श्रेय संगठन, छात्रों, परिवार, समर्थकों और खाप पंचायतों को दिया। उनके दादा स्व. श्रीचंद मान लोवा सत्रह खाप के प्रधान रहे, ताऊ अशोक मान वर्तमान प्रधान हैं और पिता सिकंदर मान दो बार गांव के सरपंच रह चुके हैं। परिवार का कहना है कि यह जीत हरियाणा की एकजुटता और भाईचारे की मिसाल है। पूर्व चेयरमैन रवि खत्री ने कहा कि आर्यन छात्रों की पढ़ाई और करियर सुधारने में अहम भूमिका निभाएंगे। वहीं, अन्य सामाजिक नेताओं का कहना था कि यह जीत सिर्फ परिवार या संगठन की नहीं, बल्कि पूरे गांव और प्रदेश की है।

Advertisement
Show comments