ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

हरफूल जाट जुलानी के नाम से बनवाया जाये बड़ा गेट : माजरा खाप

जींद, 24 मार्च (हप्र) माजरा खाप पंचायत ने हरफूल जाट जुलानी के नाम से शहर के अपोलो रोड पर बड़ा गेट बनवाने की मांग नगरपरिषद चेयरपर्सन डॉ. अनुराधा सैनी से की है। सोमवार को चेयरपर्सन के प्रतिनिधि डॉ राज सैनी...
जींद में सोमवार को नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि डॉ. राज सैनी को ज्ञापन देते माजरा खाप के पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

जींद, 24 मार्च (हप्र)

माजरा खाप पंचायत ने हरफूल जाट जुलानी के नाम से शहर के अपोलो रोड पर बड़ा गेट बनवाने की मांग नगरपरिषद चेयरपर्सन डॉ. अनुराधा सैनी से की है।

Advertisement

सोमवार को चेयरपर्सन के प्रतिनिधि डॉ राज सैनी को दिए ज्ञापन में माजरा खाप के प्रधान गुरविंदर सिंह संधू, महासचिव महेन्द्र सिंह सहारण, प्रवक्ता समुन्द सिंह फोर ने कहा कि हरफूल जाट जुलानी बहुत बडे गोभक्त थे। अपने समय में उन्होंने 17 गो हत्थे तोड़े थे और गायों को काटने वाले अनेक कसाइयों को मौत के घाट उतारा था। उन्हें 27 जुलाई, 1936 को फिरोजपुर जेल मे फांसी दी गई थी। खाप पंचायतों ने हरफूल जाट जुलानी को सवा शेर की उपाधि से नवाजा हुआ है। यही नहीं, दीन दुखी महिलाओं की भी वह सहायता करते थे। हरफूल जाट जुलानी के किस्से बड़े- बुढ़े आज भी हुक्के पर बैठ कर सुनाते हैं। ऐसे गौ भक्त को समाज सदा याद रखे, इसके लिए जींद में नरवाना रोड के अपोलो रोड पर उनके नाम से बड़ा गेट नगर परिषद को बनवाना चाहिए।

Advertisement