मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

किले की खुदाई में मिली 94 साल पुरानी भगवान विष्णु की मूर्ति स्थापित

चोपटा के पास स्थित ऐतिहासिक श्री विष्णु भगवान मंदिर में बुधवार को भगवान विष्णु की प्राचीन मूर्ति का पुनः प्रतिष्ठापन किया गया। यह मूर्ति लगभग 94 साल पुरानी बताई जा रही है। इस अवसर पर हांसी सहित आसपास के जिलों...
Advertisement
चोपटा के पास स्थित ऐतिहासिक श्री विष्णु भगवान मंदिर में बुधवार को भगवान विष्णु की प्राचीन मूर्ति का पुनः प्रतिष्ठापन किया गया। यह मूर्ति लगभग 94 साल पुरानी बताई जा रही है। इस अवसर पर हांसी सहित आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। मंदिर ट्रस्ट के सचिव प्रवीण बंसल ने बताया कि नवनिर्माण कार्य में करीब 15 महीने का समय लगा है।

मंदिर के निर्माण में वही विशेष पत्थर लगाए गए हैं, जो अयोध्या के श्रीराम मंदिर में उपयोग किए गए हैं। साथ ही पारंपरिक स्थापत्य कला और सुंदर नक्काशी से मंदिर को भव्य स्वरूप दिया गया है। भाजपा जिला महामंत्री धर्मवीर रतेरिया और प्रवीण बंसल ने बताया कि यह मूर्ति हांसी किले की खुदाई के दौरान मिली थी।

Advertisement

उस समय नेता मदन मोहन मालवीय इसे बनारस ले जाना चाहते थे, लेकिन स्थानीय श्रद्धालुओं की इच्छा पर मूर्ति को हांसी में ही स्थापित किया गया। अब उसी मूर्ति को नवनिर्मित मंदिर प्रांगण में पुनः स्थापित किया गया है। कार्यक्रम में कलकत्ता हाईकोर्ट के न्यायाधीश दिनेश शर्मा ने भी शिरकत की। उन्होंने मंदिर की भव्यता और पारंपरिक शिल्पकला की सराहना की।

बताया गया कि यह भूमि न्यायाधीश शर्मा के परिवार द्वारा दान की गई थी और उनके परिवार का मंदिर निर्माण में विशेष सहयोग रहा। आयोजन के दौरान हवन, भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण किया गया।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsharyana news
Show comments