किले की खुदाई में मिली 94 साल पुरानी भगवान विष्णु की मूर्ति स्थापित
मंदिर के निर्माण में वही विशेष पत्थर लगाए गए हैं, जो अयोध्या के श्रीराम मंदिर में उपयोग किए गए हैं। साथ ही पारंपरिक स्थापत्य कला और सुंदर नक्काशी से मंदिर को भव्य स्वरूप दिया गया है। भाजपा जिला महामंत्री धर्मवीर रतेरिया और प्रवीण बंसल ने बताया कि यह मूर्ति हांसी किले की खुदाई के दौरान मिली थी।
उस समय नेता मदन मोहन मालवीय इसे बनारस ले जाना चाहते थे, लेकिन स्थानीय श्रद्धालुओं की इच्छा पर मूर्ति को हांसी में ही स्थापित किया गया। अब उसी मूर्ति को नवनिर्मित मंदिर प्रांगण में पुनः स्थापित किया गया है। कार्यक्रम में कलकत्ता हाईकोर्ट के न्यायाधीश दिनेश शर्मा ने भी शिरकत की। उन्होंने मंदिर की भव्यता और पारंपरिक शिल्पकला की सराहना की।
बताया गया कि यह भूमि न्यायाधीश शर्मा के परिवार द्वारा दान की गई थी और उनके परिवार का मंदिर निर्माण में विशेष सहयोग रहा। आयोजन के दौरान हवन, भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण किया गया।
