पानी में खेल रही 10 वर्षीय बच्ची की संदिग्ध हालत में मौत
दिल्ली-रोहतक रोड पर गौरया पर्यटन केंद्र के सामने फुटपाथ पर मां के साथ रह रही 10 वर्षीय बच्ची की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है। मृतका की पहचान प्रीति के रूप में हुई। वह मूलरूप से दरभंगा बिहार की रहने वाली थी।
बुधवार की शाम वह अपने बहन-भाइयों के साथ वह फ्रूट रेहडिय़ों के पास पानी में खेल रही थी। इस दौरान वह बेसुध होकर गिर गई। उसके मुंह से झाग निकल रहा था। फ्रूट की रेहड़ी लगाने वाले दुकानदारों ने उसे संभाला और अस्पताल लेकर गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार बच्ची की मौत करंट लगने से हुई या फिर इसके पीछे अन्य कोई वजह रही, इसका पता पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। आसपास के दुकानदारों ने बताया कि मृतका प्रीति का पिता उन्हें करीब एक दो माह पहले लेकर आया था और 6 बच्चों और पत्नी को यहां छोडक़र चला गया। रेहड़ी संचालक ही इस परिवार को खाने पीने का सामान उपलब्ध करवा रहे है।