मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पुराने 5 के नोट के बदले लाखों रुपये का लालच देकर ठगे 96 हजार, आरोपी गिरफ्तार

साइबर थाना पुलिस ने पुराने नोट के बदले लाखों रुपये का लालच देकर करीब 96 हजार रुपये की साइबर ठगी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राजस्थान के जिला भरतपुर के मोहल्ला गोपालगढ़...
Advertisement
साइबर थाना पुलिस ने पुराने नोट के बदले लाखों रुपये का लालच देकर करीब 96 हजार रुपये की साइबर ठगी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राजस्थान के जिला भरतपुर के मोहल्ला गोपालगढ़ हाल आबाद मारुती चौक घिटोरनी दिल्ली निवासी नवीन डागुर के रूप में हुई है।

जांचकर्ता ने बताया कि 9 जून को गांव जैनाबाद निवासी युद्धवीर सिंह ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसने 4 जून को यूट्यूब पर पुराने नोट के बदले अधिक पैसे देने का विज्ञापन देखा था। उसने विज्ञापन में दिए गए नंबरों पर संपर्क करते हुए बताया कि उसके पास 5 रुपये का एक पुराना नोट है, जिस पर ट्रैक्टर छपा हुआ है।

Advertisement

फोन रिसीव करने वाले ने उसे बताया कि इस नोट के बदले उसे 25 लाख रुपये मिल जाएंगे। इसके लिए उससे पहले 7200 रुपये यूपीआई से ट्रांसफर करने के लिए कहा गया। उसने यह राशि यूपीआई से ट्रांसफर कर दी। आरोपी ने उससे कुल 95,820 रुपए अलग-अलग खातों में डलवा लिए। इसके बाद उससे और अधिक राशि की मांग की तो उसे ठगी का अहसास हुआ।

इस पर पुलिस ने साइबर थाना रेवाड़ी में ठगी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। जांच के बाद पुलिस ने बुधवार को मामले में संलिप्त आरोपी नवीन डागुर को गिरफ्तार किया है। आरोपी नवीन डागुर के खाते में 32320 रुपये ट्रांसफर हुए थे। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana news
Show comments