पुराने 5 के नोट के बदले लाखों रुपये का लालच देकर ठगे 96 हजार, आरोपी गिरफ्तार
जांचकर्ता ने बताया कि 9 जून को गांव जैनाबाद निवासी युद्धवीर सिंह ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसने 4 जून को यूट्यूब पर पुराने नोट के बदले अधिक पैसे देने का विज्ञापन देखा था। उसने विज्ञापन में दिए गए नंबरों पर संपर्क करते हुए बताया कि उसके पास 5 रुपये का एक पुराना नोट है, जिस पर ट्रैक्टर छपा हुआ है।
फोन रिसीव करने वाले ने उसे बताया कि इस नोट के बदले उसे 25 लाख रुपये मिल जाएंगे। इसके लिए उससे पहले 7200 रुपये यूपीआई से ट्रांसफर करने के लिए कहा गया। उसने यह राशि यूपीआई से ट्रांसफर कर दी। आरोपी ने उससे कुल 95,820 रुपए अलग-अलग खातों में डलवा लिए। इसके बाद उससे और अधिक राशि की मांग की तो उसे ठगी का अहसास हुआ।
इस पर पुलिस ने साइबर थाना रेवाड़ी में ठगी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। जांच के बाद पुलिस ने बुधवार को मामले में संलिप्त आरोपी नवीन डागुर को गिरफ्तार किया है। आरोपी नवीन डागुर के खाते में 32320 रुपये ट्रांसफर हुए थे। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।
