सड़कों के कायाकल्प पर खर्च होंगे 95 करोड़
चरखी दादरी, 18 जून (हप्र)
विधानसभा क्षेत्र की 26 सड़कें नये सिरे से बनेंगी, वहीं रोहतक मुख्य रोड की चौड़ाई के लिए नया प्लान बनाया जाएगा। कई सड़कों की चौड़ाई बढ़ेगी तो कई सड़कों का सुधारीकरण किया जाएगा। जिस पर प्रदेश सरकार द्वारा 75 करोड़ की राशि मंजूर की है। इसके लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा टेंडर जारी कर दिया है और उम्मीद है कि आगामी दिनों में नये सिरे से सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इस समय दादरी विधानसभा में नई सड़क, सुधारीकरण सहित सभी सड़कों के लिए सरकार द्वारा 95 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। विधायक सुनील सांगवान ने यह जानकारी दी और उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव के समय दादरी के विकास का संकल्प लेते हुए विकास को आगे बढ़ाने का वायदा किया था। ग्रामीण दौराें के दौरान अनेक ग्राम पंचायतों द्वारा सड़क सुधारीकरण के लिए मांग पत्र दिए थे। सड़क सुधारीकरण के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा था। सीएम के निर्देशों पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा दादरी हलका की 27 सड़कों का सुधारीकरण के लिए कार्यवाही की गई। बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की 26 सड़कों के निर्माण को प्रदेश की नायब सरकार ने प्राशनिक मंजूरी देते हुए लोक निर्माण विभाग के माध्यम से टेंडर लगाए हैं जो 23 जून को खुलेंगे। विधायक ने कहा कि धरातल पर विकास करवाया जा रहा है और आने वाले समय में दादरी में विकास दिखाई देगा सात नई सड़कों का निर्माण पूरा विधायक सुनील सांगवान ने बताया कि दादरी विधानसभा की 7 सड़के नये सिरे से बनाई गई हैं। जिनमें बिगोवा अप्रोच रोड, बास से बिगोवा, समसपुर अप्रोच रोड, गांव रानीला से जैन मंदिर, डोहकी-मानकावास से चरखी, पैंतावास खुर्द व गांव सांवड़ से बडाला रोड शामिल हैं। रोड निर्माण पर करीब साढ़े 13 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। वहीं करीब 6 करोड़ की लागत से गांव लोहरवाड़ा-झिंझर से सांवड़ व गांव सांतौर से बिरोहड़ का सड़कों निर्माण लगभग पूरा हो चुका है।