ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

केंद्रीय कारागार में 900 कैदियों ने किया योगाभ्यास

हिसार, 2 जून (हप्र) आयुष विभाग हिसार एवं हरियाणा योग आयोग के संयुक्त तत्वावधान में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2025 के सफल आयोजन की दिशा में केंद्रीय कारागार हिसार-1 एवं हिसार-2 में योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम...
Advertisement

हिसार, 2 जून (हप्र)

आयुष विभाग हिसार एवं हरियाणा योग आयोग के संयुक्त तत्वावधान में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2025 के सफल आयोजन की दिशा में केंद्रीय कारागार हिसार-1 एवं हिसार-2 में योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Advertisement

कार्यक्रम की रूपरेखा जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. धर्मपाल पूनिया, योग समन्वयक डॉ बलराज तथा योग विशेषज्ञ पूजा द्वारा तैयार की गई।

योग विशेषज्ञों ने बताया कि केंद्रीय कारागार हिसार-1 में एक साथ 500 से अधिक तथा केंद्रीय कारागार हिसार-2 में लगभग 400 कैदियों ने योग सत्र में भाग लिया। इस दौरान कैदियों को स्वयं नशा न करने तथा दूसरों को भी न करने देने का संकल्प दिलाया गया तथा नियमित योगाभ्यास से होने वाले शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक लाभों के प्रति जागरूक किया गया।

Advertisement