Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कालांवाली में 9 साल का इंतजार खत्म, नपा चुनाव का ऐलान

कालांवाली, 3 जून (निस) कालांवाली के लोगों का इंतजार खत्म हो गया है। करीब 9 साल बाद 29 जून को नगरपालिका कालांवाली के चुनाव होंगे। इस बार चेयरमैन पद के लिए सीधा चुनाव होगा। राज्य चुनाव आयोग ने नगरपालिका चुनाव...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

कालांवाली, 3 जून (निस)

कालांवाली के लोगों का इंतजार खत्म हो गया है। करीब 9 साल बाद 29 जून को नगरपालिका कालांवाली के चुनाव होंगे। इस बार चेयरमैन पद के लिए सीधा चुनाव होगा। राज्य चुनाव आयोग ने नगरपालिका चुनाव की तारीख तय कर अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना जारी होते ही नगरपालिका चेयरमैन व पार्षद पद के उम्मीदवारों में काफी उत्साह है और वो अभी से अपने-अपने तरीके से मतदाताओं की नबज टटोलने लगे हैं।

Advertisement

प्रशासन ने 2 जून को ही मतदाताओं की फाइनल लिस्ट जारी की है। इससे पूर्व शहर कालांवाली के कुल 16 वार्डों की वार्डबंदी का पूरा हो चुका है।

राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार चुनाव की अधिसूचना 4 जून से शुरू होगी। 10 जून से 16 जून तक सुबह 11 बजे से 3 बजे तक नांमाकन पत्र जमा करवाएं जाएंगे। 11 व 15 जून को अवकाश होगा। 17 जून को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 18 जून को उम्मीदवार सुबह 11 बजे दोपहर तीन बजे तक अपने नामांकन पत्र वापस ले सकता है। 18 जून को दोपहर 3 बजे के बाद उम्मीदवार को चुनाव निशान अलॉट किए जाएंगे और पोलिंग केंद्रों की सूची जारी की जाएगी। प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 29 जून रविवार को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। 2 जुलाई को मतगणना होगी। चुनाव में प्रधान पद का उम्मीदवार साढ़े 12 लाख रुपये और पार्षद पद का उम्मीदवार 3 लाख रुपये खर्च कर सकता है।

एक वार्ड बढ़ाया

इस बार नगरपालिका चुनाव में वार्डों की संख्या 15 से बढ़ाकर 16 कर दी गई है। इन वार्डों में कुल 16 हजार 161 मतदाता है। इसमें करीब 8 हजार 550 पुरुष और 7 हजार 611 महिला मतदाता है।

Advertisement
×