85 साहित्यकारों को किया सम्मानित, 15 पुस्तकों का विमोचन
निर्मला स्मृति साहित्यिक समिति ने किया अंतरराष्ट्रीय हिंदी साहित्योत्सव का आयोजन
निर्मला स्मृति साहित्यिक समिति द्वारा प्रेरणा साहित्य एवं शोध संस्थान कुरुक्षेत्र और हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी पंचकूला के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय हिंदी साहित्योत्सव, सम्मान एवं पुरस्कार और पुस्तक लोकार्पण समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम प्रेरणा साहित्य एवं शोध संस्थान के सभागार में हुआ।
समारोह में देश-विदेश के 85 साहित्यकारों, अनुवादकों और चिंतकों को सम्मानित किया गया और 15 पुस्तकों का विमोचन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के निदेशक डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री प्रो. रवींद्र कुमार (मेरठ) उपस्थित रहे।
विशेष अतिथियों में प्रो. नरेश मिश्र, प्रो. पूरनचंद टंडन, प्रो. लालचंद गुप्त मंगल, प्रो. बाबूराम (बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय), डॉ. मधुकांत, डॉ. जयभगवान सिंगला, प्रो. पवन अग्रवाल, प्रो. सुशील कुमार और डॉ. संजय अनंत (दुबई) शामिल रहे। समिति अध्यक्ष डा. अशोक कुमार मंगलेश ने अतिथियों और सम्मानित साहित्यकारों का स्वागत किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में आशा सिंगला, रेणु खुग्गर, सुशीला शर्मा, डॉ. सविता शर्मा, सुरेखा, ममता गर्ग और ऋचा गौतम का विशेष सहयोग रहा।