छड़ानी में 800 एकड़ फसल बरसात के पानी में डूबी
डीसी से मिलने पहुंचे किसान, बोले- जल्द निकासी नहीं हुई तो फसल हो जाएगी बर्बाद
पिछले कई दिनों से जिलाभर में रूक रूककर हो रही बरसात ने जहां आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर रखा है। वहीं अनेक गांवों में बरसाती पानी से हुए जलभराव के कारण किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल डूबने के कगार पर है। अपनी फसलों को बचाने की गुहार लगाने के लिए गांव छुड़ानी के किसानों ने शनिवार को डीसी से मिलने पहुंचे।
उपायुक्त के मौके पर न होने से उन्होंने अपनी समस्या का ज्ञापन उनके प्रतिनिधि को दिया और उनके खेतों में हुए जलभराव व पानी की निकासी का समुचित प्रबन्ध किए जाने की बात भी रखी। सरपंच विनोद कुमार के नेतृत्व में उपायुक्त से मिलने पहुंचे इन ग्रामीणों का कहना था कि मातन लिंक ड्रेन के दोनों तरफी करीब 800 एकड़ उनकी फसल बरसाती पानी से हुए जलभराव की वजह से डूब चुकी है।
खेतों में कई-कई फुट पानी खड़ा है। सिंचाई विभाग की तरफ से इस बरसाती पानी को निकालने के लिए कई पम्पसैट ताे लगाए गए है, लेकिन एक ही पम्प सैट से पानी निकाला जा रहा है। किसानों की मांग है कि सभी पम्पसैट का चालू कर पानी निकासी का समुचित प्रबन्ध किया जाए। उन्होंने कहा कि पंपसैट पर जो ऑपरेटर लगाए हैं वह अपनी ड्यूटी के प्रति भी सजग नहीं है।
इसीलिए उनकी मांग है कि सिंचाई विभाग प्राइवेट के बजाय विभाग के सरकारी ऑपरेटर मौके पर भेजकर पानी निकासी का समुचित प्रबन्ध करे। किसानों का यह भी कहना था कि अभी भी समय है यदि प्रशासन उनके खेतों से पानी दो-तीन रोज में निकाल देता है तो उनकी फसल बच सकती है। अन्यथा उनकी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगी।