डिजिटल अरेस्ट कर 77 लाख ठगे, तीन आरोपी दबोचे
डिजिटल अरेस्ट कर 77 लाख की ठगी के मामले में साइबर थाना एनआईटी की टीम ने 3 आरोपियों को काबू किया है। साइबर थाना एनआईटी में सेक्टर-21 निवासी व्यक्ति ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके पास एक अंजान नम्बर से व्हाट्सप कॉल आया। जिन्होंने अपने आप को मुंबई क्राइम ब्रांच से बताया और कहा कि आपके नाम से अकांउट खुलवाकर उसमें जेट एयरवेज के मालिक से धोखाधड़ी का पैसा डलवाया है।
यदि तुम इसमें से अपना नाम कटवाकर केस का निपटारा करना चाहते हो तो हमारे बताए बैंक खाते में पैसा डाल दो। इसके बाद ठगों ने उसे गिरफ्तारी का डर दिखा कर 77 लाख रुपये ऐंठ लिये। इस शिकायत पर साइबर थाना एनआईटी में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना एनआईटी ने आरोपी साहिल निवासी गांव सुधार लुधियाना, विवेक कुमार वासी गांव सरसवा, जिला मेरठ व अर्श रिजवी वासी इस्लामनगर को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि सभी आरोपी ठगों के लिए खाता उपलब्ध करवाते थे। साहिल गारमेंट्स की दुकान चलाता है और 12वी पास है। वहीं विवेक ने आईटीआई कर रखी है और अभी बेरोजगार है। अर्श रिजवी वैल्डिंग का काम करता है और 12वीं पास है। आगामी पुछताछ के लिए आरोपियों को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।