ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

डिजिटल अरेस्ट कर 77 लाख ठगे, तीन आरोपी दबोचे

ठगी के केस से नाम हटवाने के एवज में वसूली रकम
फरीदाबाद में ठगी करने के आरोपी साइबर थाना एनआईटी की गिरफ्त में। -हप्र
Advertisement
फरीदाबाद, 24 मई (हप्र)

डिजिटल अरेस्ट कर 77 लाख की ठगी के मामले में साइबर थाना एनआईटी की टीम ने 3 आरोपियों को काबू किया है। साइबर थाना एनआईटी में सेक्टर-21 निवासी व्यक्ति ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके पास एक अंजान नम्बर से व्हाट्सप कॉल आया। जिन्होंने अपने आप को मुंबई क्राइम ब्रांच से बताया और कहा कि आपके नाम से अकांउट खुलवाकर उसमें जेट एयरवेज के मालिक से धोखाधड़ी का पैसा डलवाया है।

Advertisement

यदि तुम इसमें से अपना नाम कटवाकर केस का निपटारा करना चाहते हो तो हमारे बताए बैंक खाते में पैसा डाल दो। इसके बाद ठगों ने उसे गिरफ्तारी का डर दिखा कर 77 लाख रुपये ऐंठ लिये। इस शिकायत पर साइबर थाना एनआईटी में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना एनआईटी ने आरोपी साहिल निवासी गांव सुधार लुधियाना, विवेक कुमार वासी गांव सरसवा, जिला मेरठ व अर्श रिजवी वासी इस्लामनगर को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में सामने आया कि सभी आरोपी ठगों के लिए खाता उपलब्ध करवाते थे। साहिल गारमेंट्स की दुकान चलाता है और 12वी पास है। वहीं विवेक ने आईटीआई कर रखी है और अभी बेरोजगार है। अर्श रिजवी वैल्डिंग का काम करता है और 12वीं पास है। आगामी पुछताछ के लिए आरोपियों को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana news