ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

नि:शुल्क जांच शिविर में 71 मरीजों ने उठाया लाभ

जरूरतमंदों के लिए वरदान है नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर: उदयराज
भिवानी में स्वास्थ्य जांच शिविर में लोगों के स्वास्थ्य की जांच करते चिकित्सक। - हप्र 
Advertisement
भिवानी, 20 अप्रैल (हप्र)रेलवे कॉलोनी में रविवार को लाइफ लाइन मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल द्वारा रेलवे विभाग के सहयोग से नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 71 मरीजों ने स्वास्थ्य जांच करवाई। अस्पताल के मैनेजर रत्न तंवर ने बताया कि इस शिविर का आयोजन संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था।

शिविर में फिजिशियन डाॅ. विपुल, ईएनटी सर्जन डाॅ. साकेत जैन, नेत्र विशेषज्ञ डाॅ. गौरव ने अपनी सेवाएं दी और बीपी, शुगर, ईसीजी सहित अन्य सामान्य बीमारियों की नि:शुल्क जांच की। इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक उदयराज सिंह ने कहा कि इस प्रकार के नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर जरूरतमंद लोगों के लिए बेहद लाभकारी व वरदान साबित होते है।

Advertisement

ये शिविर उन लोगों के लिए वरदान साबित होते है, जो कि स्वास्थ्य शुल्क वहन नहीं कर सकते। ऐसे में इस प्रकार के शिविरों का अधिक से अधिक लोगों को लाभ उठाना चाहिए। इस अवसर पर पीआरओ बिजेंद्र, संजय पीआरओ, आयुष, संदीप एक्सरे टैक्रीशियन, खुशबू, राकेश लैब टैक्रीशियन भी मौजूद रहे।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news