जुलाना कॉलेज में 7 दिवसीय एनएसएस शिविर शुरू
जींद (जुलाना), 15 फरवरी (हप्र) शहीद मेजर संजीव लाठर राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर लगाया जा रहा है। शिविर के प्रथम दिन शनिवार को कार्यवाहक प्राचार्य नीरज धानिया की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित...
Advertisement
जींद (जुलाना), 15 फरवरी (हप्र)
शहीद मेजर संजीव लाठर राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर लगाया जा रहा है। शिविर के प्रथम दिन शनिवार को कार्यवाहक प्राचार्य नीरज धानिया की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान स्वयं सेवकों ने जागरूकता रैली भी निकाली। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. निशु गुप्ता एवं डॉ. एस. के. चमार ने स्वयं सेवकों को एनएसएस के उद्देश्यों और समाज सेवा के महत्व से अवगत कराया। डॉ. नेहा मित्तल ने कहा कि एनएसएस कार्यक्रम में छात्रों को नि:स्वार्थ सेवा और समाज के प्रति समर्पण की भावना सिखाना है।
Advertisement
Advertisement
