Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

स्कॉलरशिप हासिल वाले 630 बच्चे किए सम्मानित

लिटिल हार्टस कॉन्वेंट स्कूल का वार्षिकोत्सव व पारितोषिक वितरण समारोह
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी के लिटिल हार्टस स्कूल के कार्यक्रम का शुभारंभ करते अतिथिग व स्टाफ सदस्य। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 20 मार्च (हप्र)

लिटिल हार्टस पब्लिक स्कूल, हालुवास गेट में लिटिल हार्टस कॉन्वेंट स्कूल के वार्षिकोत्सव व पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन श्री श्री 1008 महंत श्री वेदनाथ महाराज के सानिध्य में व स्कूल प्रधान त्रिलोकचंद गोयल की अध्यक्षता में किया गया। प्रात:कालीन सत्र में चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय की उपकुलपति प्रो. दिप्ती धर्मानी व हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन पवन शर्मा तथा सांयकालीन सत्र में भिवानी न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश व जिला लिगल सर्विस अथॉरिअी के सचिव पवन कुमार, मुख्यातिथि के रूप में तथा जिला लिगल सर्विस अथॉरिटी के अधीक्षक कमलजीत, रमेश हेतमपुरिया, महाराजा अग्रसेन ट्रस्ट भिवानी के प्रधान रामदेव तायल, सचिव सुरेन्द्र जैन एडवोकेट, गोपाल कृष्ण पोपली एडवोकेट, पुलकित सिंगला, एमएल अग्रवाल, संदीप बंसल, कमल भारद्वाज, नगर पार्षद सुभाष तंवर, नगर पार्षद यादव, महेश, अजय जालान, अजय बंसल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। गिगिदेवी, शकुन्तला देवी, आनन्द प्रकाश गोयल, संजय गोयल, सीमा गोयल, पवन गोयल व भावना गोयल, सतीश गोयल व रविन्द्र गोयल, एश्वर्या गोयल, राम सिंघल, राहुल गोयल, विनय गोयल, निश्चल गोयल व साक्षी गोयल विशेष रूप से मौजूद रहे।

Advertisement

स्कूल प्रधान त्रिलोकचंद गोयल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की आगामी गतिविधियों के बारे में बताया कि बच्चों, अध्यापक व अभिभावकों के कठिन परिश्रम से आज के परिणामों में प्री-नर्सरी, नर्सरी व केजी के 96 प्रतिशत बच्चों ने प्रथम ग्रुप हासिल करते हुए कक्षा उत्तीर्ण की और प्रथम, द्वितीय व तृतीय कक्षा के 630 विद्यार्थियों ने स्कॉलरशिप प्राप्त की है। प्रबंध निदेशक पवन गोयल ने बताया कि स्कूल द्वारा शैक्षणिक सत्र के दौरान बच्चों की इंग्लिश स्पीकिंग क्लास, कम्पीटीटीव क्लास, आर्ट व क्राॅफट, पर्सनेल्टी डेवलपमेंट व स्टेज काॅन्फडेंस आदि पर विशेष ध्यान दिया जाता है। उन्होंने बताया कि लगातार लिटल हार्टस परिवार के विद्यार्थी पूरे वर्ष के दौरान विभिन्न गतिविधियों में भाग लेते हुए अनेक उपलब्धियां प्राप्त कर चुके हैं, जिनके अंर्तगत विद्यार्थियों ने जेईई मेनस, नीट, सीए फाउंडेशन क्लीयर करके, मैथ्स, साइंस ओलंपियाड व विभिन्न खेलों में अनेकों विद्यार्थियों ने स्वर्ण पदक प्राप्त करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया है। प्राचार्या वीना सेठ ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों में सर्वश्रेेष्ठ प्रदर्शन करने वाले और स्कॉलरशिप लेने वाले बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।

Advertisement
×