भिवानी की 6 ग्राम पंचायतें हुई प्लास्टिक से मुक्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस से आरंभ हुए सेवा पखवाड़े के तहत भिवानी जिले की 6 ग्राम पंचायतों ने प्लास्टिक मुक्त होने की घोषणा की है। इस समय जिला उपायुक्त साहिल गुप्ता के मार्गदर्शन में जिले में सेवा पखवाड़े के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। ग्राम पंचायतों ने ग्रामवासियों से गांवों को प्लास्टिक मुक्त बनाए रखने में अपना सहयोग देने की अपील की है। जिला परिषद के सीईओ अजय चोपड़ा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता की गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में ग्रामीणों के सहयोग से खंड बवानीखेड़ा की पंचायत मिलकपुर, खंड भिवानी की ग्राम पंचायत ढाणी ब्राह्मणान, खंड लोहारू की ग्राम पंचायत झांझड़ा श्योराण, खंड कैरू की ग्राम पंचायत लाडियावाली, खंड सिवानी की ग्राम पंचायत मोतीपुरा व बहल की ग्राम पंचायत शहरयारपुर ने स्वच्छता ही सेवा अभियान गतिविधियों के दौरान प्लास्टिक मुक्त होने की घोषणा की है।
वहीं गांव मिलकपुर के सरपंच भीम सिंह ने बताया कि गांव में प्लास्टिक का प्रयोग अत्यधिक होने लगा था, जिसका कोई उचित प्रबंधन भी नहीं था। इसके बाद अभियान चलाया गया। गांव के दुकानदारों ने भी पूर्ण सहयोग दिया।
गांव को प्लास्टिक मुक्त घोषित करने में स्वच्छ भारत मिशन से दिनेश राठी, पंचायत विभाग से ग्राम सचिव बलजीत, ग्राम पंचायत के सदस्यों व समाजसेवी आनंद यादव की अहम भूमिका रही।