गन्नौर-खानपुर रोड के सुधार कार्य पर खर्च होंगे 6.66 करोड़
विधायक कादियान ने किया शिलान्यास, ग्रामीणों को मिलेगी बेहतर सुविधा
विधायक देवेंद्र कादियान ने क्षेत्र के विकास को नयी दिशा और गति देने के लिए बुधवार को गन्नौर-खानपुर तक प्रस्तावित 16.15 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। कार्यक्रम का आयोजन कैलाना गांव में किया गया, जहां ग्रामीणों ने फूलमालाएं पहनाकर विधायक का स्वागत किया।
विधायक ने बताया कि यह सड़क नाबॉर्ड योजना के तहत बनाई जाएगी जिस पर करीब 666.34 लाख रुपये की लागत आएगी। निर्माण कार्य को 180 दिन में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। यह सड़क सैय्या खेड़ा, कैलाना, दुभेटा और कासंडी गांवों को जोड़ते हुए खानपुर तक पहुंचेगी।
उन्होंने कहा कि यह सडक़ लंबे समय से खराब हालत में थी, जिससे ग्रामीणों को रोजाना आवाजाही में दिक्कत होती थी। इस मौके पर पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ अनिल चहल ने बताया कि सडक़ निर्माण के दौरान गांवों के बीच ब्लॉक लगेंगे, जबकि शेष मार्ग तारकोल से काली सडक़ के रूप में बनाया जाएगा। इस अवसर पर जेई नवनीत, जेई कपिल, अत्तर सिंह, मोनू, रमेश, बन्नी सिंह, जीता ठेकेदार, लहणा, कुलदीप, कृष्ण, नरेश, जयभगवान मलिक, राहुल आदि भी मौजूद रहे।