ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

ट्रैक्टर चालक को बंधक बनाकर पीटने का 5वां आरोपी काबू

थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान धारूहेड़ा के मोहल्ला रामनगर निवासी देवेन्द्र उर्फ दीपू के रूप में हुई है। पुलिस चार...
Advertisement
थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान धारूहेड़ा के मोहल्ला रामनगर निवासी देवेन्द्र उर्फ दीपू के रूप में हुई है। पुलिस चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

जांचकर्ता ने बताया कि राजस्थान के जिला भरतपुर के गांव डबावली हाल आबाद नजदीक सेक्टर-4 धारूहेड़ा निवासी अर्जुन सिंह ने अपनी शिकायत बताया कि वह अजीत सिंह निवासी गांव अलावलपुर के ट्रैक्टर पर चालक है और इंटों की मंडी में सप्लाई करता है। 12 जुलाई की रात को एक गाड़ी में कपील निवासी धारुहेड़ा अपने दो अन्य साथियों के साथ झोंपडी के घुस आया और उसके साथ मारपीट कर उसे गाड़ी में डालकर खेतों की तरफ ले गया।

Advertisement

वहां दो बाइक पर 4 युवक पहले से खड़े थे। सभी ने मिलकर लात-घुसों व डंडों से मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद वे उसे सुभाष चौक के पास फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा में मामला दर्ज करने के मामले में संलिप्त चार आरोपी कपिल यादव, गौरव उर्फ जितेन्द्र, उत्तम तिवारी व आशीष को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana news