मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कनीनी में तीसरे दिन हुई 59 एमएम बारिश, कपास-बाजरे की फसल जलमग्न

क्षेत्र में बृहस्पतिवार को हुई मानसून की 59 एमएम बारिश के बाद सड़कों पर पानी जमा हो गया। वहीं, कपास व बाजरे की फसल जलमग्न हो गई हैं। पानी जमा होने से नुकसान की संभावना बनने लगी है। पिछले तीन...
कनीना में सड़क पर जमा हुए बारिश के पानी। -निस
Advertisement
क्षेत्र में बृहस्पतिवार को हुई मानसून की 59 एमएम बारिश के बाद सड़कों पर पानी जमा हो गया। वहीं, कपास व बाजरे की फसल जलमग्न हो गई हैं। पानी जमा होने से नुकसान की संभावना बनने लगी है। पिछले तीन दिन से रूक-रूककर हो रही बारिश के बाद उमसभरी गर्मी से निजात मिली है। तापमान में भी गिरावट आई है।

क्षेत्र का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस पंहुच गया है। किसानों की मानें तो सप्ताहभर पूर्व सिंचाई के अभाव में फसल मुरझाने लगी थी लेकिन अब अत्यधिक बारिश से बारिश का पानी फसलों में जमा हो गया है। कनीना के उपमंडल कृषि अधिकारी डाॅ. अजय यादव ने बताया कि कनीना ब्लाक में करीब 33 हजार हेक्टेयर भूमि में करीब 20484 हेक्टेयर में बाजरा, 8114 में कपास, 674 में हरा चारा, 116 में ग्वार सहित अरहर, तिल आदि की खेती की गई है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि सप्ताहभर बारिश का अनुमान है किसान फसल में सिंचाई न करें। दूसरी ओर, महेंद्रगढ-कनीना-कोसली स्टेट हाइवे 24 पर उन्हाणी के समीप रामपुरी रजवाहे के लीकेज साइफन के स्थान पर पानी जमा होने एवं क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग से हालात और अधिक खराब होते जा रहे हैं। अटेली मोड, बस स्टैंड, गाहडा रोड सहित विभिन्न निचले स्थानों की हालत भी दयनीय बनती जा रही है।

कनीना में लोक निर्माण विभाग की ओर से बीते वर्ष सड़क के दोनों ओर बनाए गए नाले तक दुकानदारों द्वारा मिट्टी डाले जाने से सड़क पर जलभराव हो गया है।

पंपसेट लगाकर निकाला जा रहा पानी : डाॅ. रिंपी

नगरपालिका कनीना की चेयरपर्सन डाॅ. रिंपी लोढा ने कहा कि उनकी ओर से मानसून से पूर्व नालों के साथ-साथ जोहड़ों की सफाई करवाई गई थी। फिर भी निचले स्थानों पर जमा पानी को पंपसेट लगाकर निकाला जा रहा है। हालांकि नपा की टीम जलभराव वाले स्थानों पर नजर रख रही है।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News