मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

घर में रखे 58 लाख रूपये व आभूषण चोरी

सोनीपत, 23 मई (हप्र) ओम नगर स्थित मकान में कमरे का ताला तोड़कर 58 लाख रुपये व आभूषण चोरी करने का मामला सामने आया है। पीडि़त ने मामले की शिकायत सिटी थाना की कोर्ट अदालत परिसर चौकी पुलिस को दी...
Advertisement

सोनीपत, 23 मई (हप्र)

ओम नगर स्थित मकान में कमरे का ताला तोड़कर 58 लाख रुपये व आभूषण चोरी करने का मामला सामने आया है। पीडि़त ने मामले की शिकायत सिटी थाना की कोर्ट अदालत परिसर चौकी पुलिस को दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीडि़त का कहना है कि जमीन बेचने के बदले में रुपये मिले थे।

Advertisement

मूलरूप से गांव तिहाड़ मलिक निवासी जगदीश ने पुलिस को बताया कि वह 4 साल से ओम नगर में रह रहे हैं। उनके परिवार ने करीब एक साल पहले खेती की जमीन बेची थी। जिस पर उनके हिस्से में 80.60 लाख रुपये आए थे। तब 24.60 लाख रुपये तभी उनके खाते में डलवाए गए थे। बाकी राशि रजिस्ट्री होने पर देने की बात कही थी।

अब 21 मई को गोहाना तहसील में उन्होंने जमीन खरीदने वाले के नाम करवा दी और उन्हें उनके हिस्से के 56 लाख रुपये मिल गए। रुपये लेने के लिए उनके साथ बेटा राकेश व परिचित युवक और उसका दोस्त भी गए थे। परिचित युवक का दोस्त पहले भी उनके घर आ चुका था।

जगदीश का कहना है कि उन्होंने रुपये लाकर घर के अंदर बक्शे में रख दिए। रात को कमरे का ताला लगाकर उनका एक बेटा कमरे के बाहर सो गया। वहीं उनका दूसरा बेटा-बेटी व पत्नी दूसरे कमरे में सो गए। वह पशुबाड़े में सो रहे थे। 22 मई को सुबह उनकी पत्नी उठी तो साथ वाले कमरे का गेट खुला था और बक्शा गायब था। बक्शे में जमीन के 56 लाख रुपये के साथ पहले के दो लाख रुपये भी रखे थे। साथ ही दूसरा बक्शे में कागजात, सोने व चांदी के आभूषण भी रखे थे। वह भी चोरी मिले हंै। उन्होंने परिचित, उसके दोस्त व अन्य पर चोरी का शक जताया है। सिटी थाना पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Advertisement
Show comments