रतिया के दो गांवों की 550 एकड़ फसल जलमग्न
बरसात के चलते आम जन के साथ-साथ किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। क्षेत्र के गांव खुनन के निचले क्षेत्र में स्थित खेतों में आसपास के गांवों का बरसाती पानी आ जाने से गांव के करीब 400 एकड़ नरमे और धान की फसल जलमग्न हो गई। गांव रोझावाली से गुजरने वाली बरेटा ड्रेन में पानी ओवरफ्लो हो जाने के कारण हरियाणा के गांव रोझावाली व आसपास लगती ढाणियों के खेतों में यह पानी पूरी तरह फैल गया, जिसके चलते जहां करीब 150 एकड़ फसल जलमग्न हो गई। वहीं प्रशासन के सहयोग से एकत्रित हुए ग्रामीणों ने जे.सी.बी. मशीनें व अन्य साधनों के सहयोग से गांव व अन्य ढाणियों को ओवरफ्लो पानी से बचाने का कार्य शुरू कर दिया है। एसडीएम. सुरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रशासन को जैसे ही सूचना मिली थी तो उन्होंने टीमों को भेज दिया था और पानी के ओवरफ्लो को रोकने के लिए बड़े स्तर पर प्रयास शुरू कर दिए हैं।