51 नोडल अधिकारी व 35 ड्यूटी मजिस्ट्रेट संभालेंगे सीईटी की कमान : उपायुक्त
उपायुक्त साहिल गुप्ता ने सीईटी परीक्षा के निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढ़ंग से संचालन के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र के लिए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं, जो सीईटी परीक्षा की कमान संभालेंगे। इसके अलावा अधिकारियों व कर्मचारियों का...
Advertisement
उपायुक्त साहिल गुप्ता ने सीईटी परीक्षा के निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढ़ंग से संचालन के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र के लिए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं, जो सीईटी परीक्षा की कमान संभालेंगे। इसके अलावा अधिकारियों व कर्मचारियों का संयुक्त उडऩ दस्ता दल गठित किए हैं। उन्होंने बताया कि 51 नोडल अधिकारी, 35 ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं और 40 ड्यूटी मजिस्ट्रेट को रिजर्व रखा गया है।
इसके अलावा परीक्षा केंद्रों कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। वहीं पुलिस अधीक्षक मनबीर सिंह ने भिवानी में शनिवार 26 जुलाई व रविवार 27 जुलाई को होने वाली सीईटी परीक्षा को लेकर पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं। परीक्षा के लिए जिले में कुल 56 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
Advertisement
केंद्रों पर गश्त के लिए 9 पेट्रोलिंग पार्टियां लगाई गई हैं और 5 नाके भी लगाए गए हैं। प्रवर पुलिस अधीक्षक ने अपने आदेशों में कहा कि परीक्षा के शांतिपूर्ण संचालन के लिए परीक्षा केंद्रों में ड्यूटी स्टाफ, पुलिस स्टाफ के अलावा किसी भी व्यक्ति का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
Advertisement