कुंडली में एसटीपी और सीवर लाइन पर खर्च होंगे 50 करोड़
सोनीपत, 7 मार्च (हप्र)
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रधान सलाहकार डीएस ढेसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव अटेरना में निर्मित 15 मिलियन लीटर प्रतिदिन (एमएलडी) क्षमता के एसटीपी तक बिछाई जाने वाली सीवर लाइनों के टेंडर 10 दिन में हरियाणा इंजीनियरिंग वर्क (एचईडब्ल्यू) पोर्टल पर अपलोड करें। इससे संबंधित कार्य को पूरा करने में किसी प्रकार की देरी न हो।
शुक्रवार को लघु सचिवालय में सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण की बैठक के दौरान कुंडली में 50 करोड़ रुपये से एसटीपी व सीवर लाइन समेत होने वाले अन्य विकास कार्यों पर भी विस्तार से चर्चा की। ढेसी ने कहा कि कुंडली में पानी निकासी को लेकर 7.5 एमएलडी की क्षमता का एसटीपी, 3 पंप स्टेशन व 7.2 किलोमीटर लंबी सीवर लाइन बिछाई जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारी को डिटेल एस्टीमेट 10 दिन में एचईडब्ल्यू पोर्टल पर अपलोड करने के लिए कहा। उन्होंने निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि कुंडली में बनने वाले एसटीपी की जमीन को लेकर अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) तुरंत जारी करें।
प्रधान सलाहकार डीएस ढेसी ने कहा कि यमुना नदी की सफाई को लेकर जिला स्तर पर संबंधित विभागों के अधिकारी मिलकर कार्य करें जिससे यमुना में दूषित पानी न जा पाए। वीसी के माध्यम से फरीदाबाद नगर आयुक्त ए. मोना श्रीनिवास ने भाग लिया। इस दौरान उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार, निगम आयुक्त हर्षित कुमार, सीईओ वीणा हुड्डा, नगराधीश डॉ. अनमोल, जितेंद्र कुमार, मोहन मेहरा, पवन कुमार, डीटीपी नीलम शर्मा व अजमेर सिंह भी मौजूद रहे।