Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हत्या को सड़क हादसा बताने वाली मां, सहेली व प्रेमी समेत 5 आरोपी गिरफ्तार

मां ने प्रेमी के हाथों करवा दी थी 15 वर्षीय बेटी की हत्या
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

जीत सिंह सैनी / निस

Advertisement

गुहला चीका, 27 मई

गुहला के गांव हंसू माजरा में 20 और 21 मई की रात इश्क में अंधी हुई एक मां ने प्रेमी के हाथों अपनी 15 वर्षीय बेटी की हत्या करवा दी। इतना ही नहीं जुर्म को छिपाने के लिए कलयुगी मां ने अपने प्रेमी, सहेली व प्रेमी के दोस्तों के साथ मिलकर बेटी की हत्या को सड़क हादसा दिखाने का प्रयास किया। हत्या के मामले में गुहला पुलिस ने मृतका की मां, सहेली, प्रेमी व 2 अन्य समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिला यमुनानगर के एक गांव निवासी व्यक्ति की शिकायत अनुसार उसकी पत्नी 15 वर्षीय बेटी को कुरुक्षेत्र ले जाने की बात कहकर 19 मई को घर से निकली थी। अगले दिन दोपहर करीब डेढ़ बजे पत्नी दौड़ते हुए आई और कहा कि बेटी की एक्सीडेंट में मौत हो गई है। रविवार को बेटी की रस्म क्रिया थी तो इस दौरान पत्नी ने रोते हुए बताया कि बेटी का एक्सीडेंट नहीं हुआ था। उसके साथ बकाना की रेखा फैक्ट्री में काम करती है, उसने कैथल के हंसुमाजरा निवासी लाडी के साथ उसकी दोस्ती करवाई थी। एक दिन जब वह रेखा के साथ लाडी से मिलने गई तो दोनों के शारीरिक संबंध बन गए थे। उसके बाद भी वह 2-3 बार लाडी से मिलने गई थी। एक दिन लाडी ने उसे बेटी को भी लाने को कहा। रेखा ने भी बेटी को साथ ले जाने का दबाव बनाया। वह रेखा के साथ 19 मई को सत्संग में जाने की बात कहकर चली गई। हंसूमाजरा पहुंचने पर लाडी ने मुझे पुड़िया दी जो बेटी को खिला दी।बेटी के मुंह से झाग निकलने लगा। लाडी का भाई रणजीत भी आ गया। गांव के ही डॉक्टर राजेश को बुलाया। डॉक्टर ने इंजेक्शन दिया। इसके बाद बेटी की मौत हो गई। रणजीत ने एक गाड़ी वाले व पड़ोसी मिठु को बुलाया। सभी ने शव धौलरा अड्डे पर फेंक दिया।

आज अदालत में पेश करेगी पुलिस

थाना रादौर में जीरो एफआईआर दर्ज करके भेज दी, जिस पर थाना गुहला में मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच थाना गुहला प्रभारी एसआई विजेंद्र सिंह की टीम द्वारा करते हुए महिला आरोपी मृतका की मां संगीता, गांव जुब्बल जिला यमुनानगर निवासी रेखा, हंसूमाजरा निवासी राजेश, रणजीत सहित 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपी बुधवार को अदालत में पेश किए जाएंगे।

Advertisement
×