ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

नाबालिग की हत्या करने के 5 आरोपी गिरफ्तार

हांसी, 21 फरवरी (निस) बोगा राम कालोनी में मंगलवार रात को चाकू से गोदकर युवक अरुण की हत्या के मामले में सीआईए पुलिस ने नाबालिग सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान अनमोल उर्फ मोली, पारस,...
Advertisement

हांसी, 21 फरवरी (निस)

बोगा राम कालोनी में मंगलवार रात को चाकू से गोदकर युवक अरुण की हत्या के मामले में सीआईए पुलिस ने नाबालिग सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान अनमोल उर्फ मोली, पारस, रोहित, संदीप और एक नाबालिग के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपितों के पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू और कार बरामद की।

Advertisement

पुलिस प्रवक्ता कुलदीप सिंह ने बताया कि 18 फरवरी की रात अरुण अपने दोस्तों के साथ तिकोना पार्क से पार्टी करके घर लौट रहा था। रास्ते में नहर कोठी के पास कुछ युवकों से कहासुनी हो गई, जिसे आस-पास के लोगों ने शांत करवा दिया। हालांकि, बाद में एक पक्ष के युवकों ने अपने दोस्तों को बुलाकर अरुण पर हमला कर दिया। कार सवार आरोपितों ने अरुण को घेरकर चाकूओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी। इस मामले में अरुण के चाचा राजेश के बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया, जबकि नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया।

Advertisement