Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

दादरी में 85 किलोमीटर सड़कों पर खर्च होंगे साढ़े 49 करोड़ : सुनील सांगवान

चरखी दादरी, 26 मार्च (हप्र) प्रदेश सरकार द्वारा चरखी दादरी हलका की 26 सड़कों के सुधारीकरण के लिए साढ़े 49 करोड़ों रुपए की राशि मंजूर की है। करीब 85 किलोमीटर की सड़कों का सुधारीकरण के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
विधायक सुनील सांगवान
Advertisement

चरखी दादरी, 26 मार्च (हप्र)

प्रदेश सरकार द्वारा चरखी दादरी हलका की 26 सड़कों के सुधारीकरण के लिए साढ़े 49 करोड़ों रुपए की राशि मंजूर की है। करीब 85 किलोमीटर की सड़कों का सुधारीकरण के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीद है कि आगामी वित्त वर्ष में कार्य शुरू हो जाएगा।

Advertisement

विधायक सुनील सांगवान ने बताया कि चुनाव के दौरान दादरी के विकास का संकल्प लेते हुए विकास को आगे बढ़ाने का वादा किया था। ग्रामीण दौराें के दौरान अनेक ग्राम पंचायतों द्वारा सड़क सुधारीकरण के लिए मांग पत्र दिए थे। सड़क सुधारीकरण के लिए पिछले दिनों मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा गया था।

सीएम के निर्देशों पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा दादरी हलका की 26 सड़कों का सुधारीकरण के लिए 49.19 करोड़ की राशि मंजूर करते हुए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है।

विधायक सुनील सांगवान ने बताया कि मंजूर सड़कों में गांव सांकरोड़ से देवी मंदिर, पैंतावास कलां से अखत्यापुरा, सांवड़ से देवी मंदिर, कोहलावास रोड, बौंद से ऊण, बौंद से मालपोष, रणकोली से सांकरोड़, दादरी शहर के परशुराम चौक से तिकोना पार्क, बिरही से शिशवाला-तिवाला, छपार में पॉलीटेक्नीक कालेज तक, हिंडोल से मानहेरू, खेड़ी सनवाल से महराणा, अचिना अप्रोच रोड, बिगोवा से माजरा, अचिना से बास, मेन रोड से कमोद, मेन रोड से मिर्च, मिर्च से सौंप-कासनी, सांजरवास से सांगा, सांजरवास से रानीला-अचिना, महराणा से जोहड़ मंदिर, इमलोटा से बिगोवा, लोहरवाड़ा से भागवी, अटेला पहाड़ी व अटेला कंला अप्रोच के अलावा गांव लांबा से सौंप-कासनी रोड शामिल हैं।

Advertisement
×