ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

जींद जिले में 49 केंद्रों पर 48558 बच्चे देंगे परीक्षा

सीईटी परीक्षा को लेकर जींद जिला प्रशासन ने जिले में 49 परीक्षा केंद्र बनाए हैं, जहां दूसरे जिलों के 48558 परीक्षार्थी देंगे। जींद के परीक्षार्थियों के करनाल, कैथल और पानीपत में सेंटर हैं, जिन्हें समय पर पहुंचाने के लिए सुबह...
जींद में बुधवार को डीआरडीए सभागार में आयोजित बैठक में मंचासीन कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य एवं अधिकारी। -हप्र
Advertisement

सीईटी परीक्षा को लेकर जींद जिला प्रशासन ने जिले में 49 परीक्षा केंद्र बनाए हैं, जहां दूसरे जिलों के 48558 परीक्षार्थी देंगे। जींद के परीक्षार्थियों के करनाल, कैथल और पानीपत में सेंटर हैं, जिन्हें समय पर पहुंचाने के लिए सुबह साढ़े 3 बजे से ही बसें शुरू हो जाएंगी। इसके लिए लगभग 832 बसों को रिजर्व किया गया है, जो विभिन्न रूटों पर लगातार चलेंगी।

जींद बस स्टैंड पर परीक्षार्थियों की जानकारी के लिए हेल्प डैस्क स्थापित किया गया है, ताकि किसी तरह की असुविधा न हो। इसी बीच बुधवार को डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने सीईटी परीक्षा की तैयारियों पर अधिकारियों की बैठक ली। जींद जिले से कुल 52010 परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए पानीपत, करनाल, कैथल परीक्षा देने जाएंगे।

Advertisement

डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि परीक्षा के दिन सभी कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे। इसके साथ-साथ परीक्षा केंद्रों के नजदीक फोटो स्टेट की दुकानें भी बंद होगी। डीसी ने अधिकारियों से कहा कि अभ्यर्थियों की जांच पड़ताल के बाद ही निर्धारित स्थान पर बैठाएं। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि परीक्षा के पांच मिनट पहले जैमर को ऑन करें, ताकि बायोमेट्रिक आदि का कार्य सुचारू रूप से हो सके। सीईटी की परीक्षा को लेकर एडीसी विवेक आर्य को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य ने अधिकारियों को दिये दिशा-निर्देश

जींद (जुलाना), 23 जुलाई (हप्र)

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य अमर सिंह बुधवार को जींद पहुंचे और डीसी मोहम्मद इमरान रजा के साथ डीआरडीए के सभागार में सीईटी परीक्षा प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों तथा सेंटर सुपरवाइजरों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य अमर सिंह ने कहा कि परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए बस अड्डों पर हैल्प डेस्क स्थापित होंगे। परीक्षा केन्द्र में किसी भी व्यक्ति को मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स यंत्र ले जाने पर सख्त मनाई है। परीक्षा में गैरहाजिर रहने वाले परीक्षार्थियों की सूची जल्द से जल्द तैयार करके साझा करें। सेंटर सुपरवाइजर इस बात का विशेष ध्यान रखें कि सभी परीक्षार्थी अपने निर्धारित स्थान पर बैठकर स्वयं पूरी जानकारी भरें। इस परीक्षा प्रक्रिया की मॉनिटरिंग स्वयं मुख्यमंत्री कर रहे है। हम सभी को पूरी जिम्मेदारी व संवेदनशीलता से कार्य करते हुए परीक्षा को सम्पन्न करवाना है।

डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि सभी सेंटर सुपरवाइजर आयोग द्वारा जारी हिदायतों की पालना करते हुए सीईटी की परीक्षा को निष्पक्षता,नकल रहित तथा शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न करवाने की दिशा में पूरी गंभीरता से कार्य करें। एसपी कुलदीप सिंह ने कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों व आस-पास के क्षेत्रों में व्यापक पुलिस बल तैनात किया जाएगा।

Advertisement