मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जींद चीनी मिल में 41वां पिराई सत्र शुरू, 15 लाख क्विंटल गन्ने से चीनी उत्पादन का लक्ष्य

यहां की सहकारी चीनी मिल में नए गन्ना पिराई सत्र का शुभारंभ बृहस्पतिवार को हवन-यज्ञ के साथ किया गया। प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पिराई सत्र का उद्घाटन करते हुए कहा कि गन्ना पिराई...
जींद सहकारी चीनी मिल में सबसे पहले गन्ना पहुंचाने वाले किसानों को सम्मानित करते मिल के एमडी प्रवीण कुमार। हप्र
Advertisement
यहां की सहकारी चीनी मिल में नए गन्ना पिराई सत्र का शुभारंभ बृहस्पतिवार को हवन-यज्ञ के साथ किया गया। प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पिराई सत्र का उद्घाटन करते हुए कहा कि गन्ना पिराई किसानों की आय, कृषि गतिविधियों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण चरण है।

उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने गन्ने के दाम में 15 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है, जिसके बाद यह दर अब 415 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है जो पूरे देश में सर्वाधिक है। जींद सहकारी चीनी मिल से लगभग 1500 किसान जुड़े हुए हैं। पिछले सीजन में मिल द्वारा 9.94 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई की गई थी, जिसमें 8.87 प्रतिशत रिकवरी के साथ 88,150 क्विंटल चीनी का उत्पादन हुआ था।

Advertisement

मिल प्रबंधन ने इस वर्ष 15 लाख क्विंटल गन्ना पिराई तथा लगभग 1.40 लाख क्विंटल चीनी उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस सीजन के लिए कुल 16 लाख क्विंटल गन्ने की बांडिंग की गई है। शरदकालीन बिजाई 2010 एकड़ में हुई है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 512 एकड़ अर्थात 35 प्रतिशत अधिक है। इस वर्ष करीब 200 नए किसान भी मिल से जुड़े हैं।

किसानों को सुविधाएं देने के लिए गन्ना विकास योजना के अंतर्गत 313 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है, जिसमें 280 लाख रुपये अनुदान और 30.80 लाख रुपये ब्याज-मुक्त ऋण शामिल हैं। किसानों को कीटनाशक दवाइयां 10 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध करवाई जाएंगी। शुगर मिल के एमडी प्रवीण कुमार ने बताया कि यह मिल का 41वां पिराई सत्र है।

कार्यक्रम में पहले गन्ना लेकर पहुंचे किसानों अजमेर, आशीष कुमार, सूरजमल, रामदिया, बलजीत, अनूप, राजेश, रमेश, जयभगवान, पवन और सुरेश को सम्मानित किया गया। वहीं किसानों अजमेर और शमशेर को मिल प्रबंधन को सहयोग देने के लिए भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में को-ऑपरेटिव बैंक चेयरमैन ओमप्रकाश ढांडा, विटा प्लांट सीईओ नरेंद्र धानिया, पूर्व डायरेक्टर रोहतास लाठर, सतबीर, रोहतास ढांडा समेत बड़ी संख्या में किसान और अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news
Show comments