मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हिसार में ट्रक-कार की टक्कर में 4 युवकों की मौत

कार में ही फंसे रहे शव, लोगों ने दरवाजा काटकर बाहर निकाले
हिसार के अग्रोहा-बरवाला रोड पर गांव नंगथला में दुर्घटना में क्षतिग्रस्त कार। -हप्र
Advertisement

हिसार जिले के अग्रोहा-बरवाला रोड पर गांव नंगथला में रविवार देर रात को एक कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में कार सवार सभी चार युवकों की मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह टूट गई और चारों शव उसमें बुरी तरह फंस गए। इन्हें लोगों ने दरवाजे काटकर बाहर निकाला।

मृतकों की पहचान किरोड़ी गांव निवासी राममेहर पूनिया (27), प्रवीण भादू (28) और रविंद्र शर्मा (24) व राजली गांव निवासी राजू के रूप में हुई है। राममेहर और राजू आपस में जीजा-साला थे।

Advertisement

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि उक्त चारों युवक एक कार में अग्रोहा की ओर जा रहे थे। रात करीब 1 बजे नंगथला के पास उनकी कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना के बाद मौके पर लोग जमा हो गए। उन्होंने ही पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो गाड़ी से शवों को निकालने की कोशिश की गई लेकिन शव कार में बुरी तरह फंसे हुए थे। पहले गाड़ी के दरवाजों को काटकर अलग किया गया। इसके बाद गाड़ी में फंसे शवों को निकाला गया। मृतकों की जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर उनकी पहचान की गई। इसके बाद पुलिस शवों को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज लेकर गई।

मृतकों के परिजनों ने बताया कि राममेहर पूनिया का साला राजू अपनी बहन की कोथली लेकर राजली गांव से किरोड़ी गांव आया हुआ था। उसी के साथ ये तीनों कार लेकर कहीं गए थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ।

मृतकों में प्रवीण भादू की शादी नहीं हुई थी जबकि बाकी सभी युवक शादीशुदा थे। राममेहर के साले राजू की 2 साल पहले शादी हुई थी। करीब 5 महीने पहले वह एक बेटी का पिता बना था। राजू अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। अब उसके घर में उसकी पत्नी, बेटी और माता-पिता ही बचे हैं।

Advertisement
Show comments