लाल डोरा प्रॉपर्टी सर्वे के लिए 4 टीमें गठित
हिसार, 14 जुलाई (हप्र)
लाल डोरे के सर्वे व प्रॉपर्टी आईडी सेल्फ सर्टिफिकेशन को लेकर निगमायुक्त नीरज ने नगर निगम के मुख्य सभागार में प्रॉपर्टी शाखा के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक की। हरियाणा सरकार की स्वामित्व योजना के तहत लाल डोरे में आने वाली प्रॉपर्टी मालिक को मालिकाना हक देने के लिए संपत्ति प्रमाण-पत्र जारी किए जा रहे है।
निगमायुक्त नीरज ने बताया कि निगम क्षेत्र में लगभग 10 हजार प्रॉपर्टी लाल डोरे में आती है, जिनका सर्वे चल रहा है। सर्वे के बाद इन प्रॉपर्टियों के संपति प्रमाण पत्र जारी कर संपति मालिक को मालिकाना हक दिया जाएगा। निगमायुक्त नीरज ने शहरवासियों से अपील की सर्वे टीम का सहयोग करे और सर्वे के लिए आवश्यक दस्तावेज दिखाकर सर्वे करने में कर्मचारियों का सहयोग करें ताकि हरियाणा सरकार द्वारा जारी योजना के संपति प्रमाण पत्र दिए जा सके। निगमायुक्त ने लाल डोरे सर्वे के लिए 4 टीमें गठित की है। हर टीम को एक-एक हजार प्रॉपर्टी सर्वे का लक्ष्य दिया गया है।
निगमायुक्त ने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी शेड्यूल बनाकर कार्य करे। उन्होंने कहा कि सर्वे के एक दिन पहले सर्वे क्षेत्र में मुनादी करवाई जाएंगी। लाल डोरा प्रॉपर्टी धारक मुनादी के उपरांत अपनी-अपनी प्रॉपर्टी संबंधित दस्तावेज तैयार रखे। ताकि टीम को सर्वे के दौरान पूरे दस्तावेज मुहैया कर सके। जिससे कार्य करने में आसानी होगी और आपको जल्द से जल्द लाल डोरे प्रॉपर्टी के संपति प्रमाण पत्र जारी किए जा सकें।
निगमायुक्त ने बताया कि 40 हजार प्रॉपर्टी सेल्फ सर्टिफिकेशन नहीं हुई है जिसको लेकर 2 टीमों का गठन किया गया है। इनमें हर टीम में 30 कर्मचारी होंगें। हर टीम को महीने में लगभग एक हजार प्रॉपर्टी सेल्फ सर्टिफिकेशन करने का लक्ष्य दिया गया है।
निगमायुक्त ने शहरवासियों से अपील की है कि जब भी आपके पास नगर निगम के कर्मचारी सेल्फ सर्टिफिकेशन के लिए आए तो उनको सहयोग करें और अपनी प्रॉपर्टी आईडी सेल्फ सर्टिफाइड करवाकर सुरक्षित करें। इस दौरान अतिरिक्त निगम आयुक्त वीरेन्द्र सहारण, भूमि अधिकारी प्रवीण बेनीवाल, कानूनगो होशियार सिंह राणा सहित प्रॉपर्टी टैक्स शाखा के कर्मचारी मौजूद रहे।